बीकानेर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड बीकानेर के द्वारा आयोजित प्रथम जिला अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोलायत जी में हुआ। इस कार्यक्रम में नोखा के सीबीओ अधिकारी श्रीमती माया बजाज और श्रीकोलायतजी के सीबीओ श्रीमान कैलाश जी बडगुजर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री सुनील जी बोड़ा, राजेन्द्र जी जोशी, राजेश जी चूरा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला अधिवेशन कार्यक्रम में विभिन्न पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। जिसमें हमारी शाला शांति विद्या निकेतन सैकेंडरी स्कूल के ट्रेनिंग काउंसलर कब मास्टर श्री रमेश कुमार मोदी को भी 20 वर्षीय दीर्घ अलंकार सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाला के प्रधानाध्यापक श्री हनुमान छींपा और करूणा क्लब के प्रभारी श्री सौरभ बजाज ने श्रीमान रमेश कुमार मोदी के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। शाला प्रधान श्री हनुमान छींपा ने बताया कि अल्पायु से ही श्री रमेश कुमार मोदी स्काउट गतिविधियों से जुड़े हुए हैं और इन्हें पूर्व में राष्ट्रपति स्काउट पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि कब मास्टर श्री रमेश कुमार मोदी के सानिध्य में लगभग 150 से अधिक कब्स को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र पुरूस्कार गोल्डन एरो द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। शाला के सभी स्टाफ ने आदरणीय मोदी जी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन शाला अध्यापक श्री विष्णु सर ने किया।