-डा. मोहम्मद हनीफ पठान, द्वारका प्रसाद पच्चीसीया तथा कन्हैया लाल सुथार सम्मानित
-मंत्री जूली ने अलवर में आयोजित समारोह में किया सम्मानित
बीकानेर, । अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय समारोह रविवार को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वृद्धजनों व वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अलवर में पहली बार राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसके अंतर्गत प्रदेश के 15 जिलों के लगभग 30 वृद्धजनों को तथा एक संस्था को सम्मानित किया गया ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि मंत्री जूली ने अन्य वृद्ध जनों के अलावा बीकानेर के डा. मोहम्मद हनीफ पठान, द्वारका प्रसाद पच्चीसीया तथा कन्हैया लाल सुथार को सम्मानित किया।