-गौशालiओं के किए भूमि पूजन
मरते दम तक करता रहूंगा क्षेत्र की सेवा- प्रमोद भाया

बांरा,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ)। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा 19 करोड़ की लागत से निर्मित एवं स्वीकृत कार्यो के लोकार्पण/शिलान्यास किए गए तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वीकृत हो चुकी गौशालाओं का भूमि पूजन किया गया एवं बारां शहर में धाकड समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की गई।
मण्डल अध्यक्ष बमोरीकलां जसराज नागर, कोयला पवन गौत्तम, बोहत कौशल चौधरी ने बताया कि मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा आज ग्राम पंचायत बोहत, बमोरीकलां, मियाडा, कोयला में स्वीकृत हो चुकी गौशालाओं के भूमि पूजन किए गए तथा ग्राम पंचायत मऊ, जारेला, बमोरीकलां, मालबमोरी, कोयला, मियाडा, कोटडीसूण्डा, तिसाया, बड़ां, सीमली एवं थामली में 19 करोड की लागत के तीन दर्जन स्वीकृत एवं निर्मित कार्यो के लोकार्पण/शिलान्यास किए गए तथा आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेहमिलन कार्यक्रम में भाग लिया।
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने सम्बोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लागू जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट एवं किसान भाईयों के लिए 2000 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख रूपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रूपए का मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा, निशुल्क खा़द्यान्न योजनान्तर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो प्रतिमाह निशुल्क गेहूं एवं बीपीएल, अन्त्योदय परिवार को प्रतिमाह खाद्यान्न कीट, 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, महिलाओं को निशुल्क मोबाइल, महिलाओं, छात्राओं को रोडवेज बसों में सफर के दौरान आधा किराया, गायों, भैंसों का 40000 रूपए का बीमा, वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, देवनारायण छात्रा स्कूटी, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, जननी सुरक्षा योजना, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं हमारे मुख्यमंत्री गहलोत जी द्वारा आमजन के हितार्थ चलाई जा रही है तथा जिसका लाभ प्रदेशवासी प्राप्त कर रहे है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हुई है जो देश के अन्य राज्यों में लागू नही है।
मंत्री भाया ने अंता विधानसभा क्षेत्र सहित बारां जिले में करोडो की लागत से सामाजिक, धार्मिक एवं विकास के क्षेत्र में करवाए गए ऐतिहासिक कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा इस कार्यकाल में ढाई साल कोरोना महामारी में गुजर जाने के बावजूद चिकित्सा, सिंचाई, पेयजल, सडक, बिजली, शिक्षा आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य करवाए गए है तथा उनके जीवन का यही ध्येय है कि जब तक शरीर में जान है तब तक मरते दम तक क्षेत्रवासियों, जिलेवासियों की पूरे तन-मन-धन से सेवा करता रहूं। उन्होनें आमजन से आगामी समय में प्रदेश में सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा चुनावों में उनके पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की गई।
कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, पानाचन्द मेघवाल विधायक बारां-अटरू, हंसराज मीणा उदपुरिया सचिव पीसीसी, हंसराज मीणा सदस्य पीसीसी, सिद्वार्थ नागर आदि अतिथियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
इस दौरान कांग्रेस जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।