बीकानेर। राजकीय नर्सिंग कॉलेज बीकानेर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सहभागिता हेतु कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती छोटू कुमारी की अध्यक्षता में ‘योग’  विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयुर्वेद विभाग से संयोजक डॉ. राजकुमार कुमावत के सहयोग से पतंजलि योग समिति के योग गुरू दीपक शर्मा मुख्य वक्ता रहे, उन्होंने योग विषय पर व्याख्यान दिया साथ ही स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग की भूमिका अष्टांग योग, आसन, प्राणायाम आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।

योग गुरू शर्मा ने कहा कि आधुनिक खान-पान, बढ़ती भौतिक सुख-सुविधाएँ एवं तनाव ग्रस्त जीवन में नित्य योग एवं स्वस्थ जीवन शैली द्वारा स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकती है। कार्यक्रम में गोविंद ओझा ने स्वदेशी का संकल्प दिलाया। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राएँ एवं टीचिंग स्टॉफ जयबाला, भैरू सिंह जोधा, अब्दूल रज्जाक, सुनीता, मांगीलाल, सुश्री तब्बसुम, पुनम आदि उपस्थित रहें।