– गांधी स्मृति, शहीद स्मारक और त्याग चक्र भी देखा
– संवैधानिक पीठ के समक्ष देखी मामले की सुनवाई

कोटा, (आर.एस सामरिया)।एक्सीलेंट विधि महाविद्यालय द्वारा 4 से 7 अक्टूबर 2023 तक नई दिल्ली में भारत के सर्वोच्च न्यायालय, संसद भवन, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, राजघाट, लाल किला, प्रधानमंत्री संग्राहलय और लोटस टेम्पल का शैक्षणिक भ्रमण किया। महाविद्यालय निदेशक हनुमान सिंह तंवर ने बताया कि इस दौरान 55 विद्यार्थी व स्टाफ दल ने वॉर मेमोरियल भी देखा। यह भारतीय सेना के 70 हजार शहीद सैनिकों का स्मारक है, जहाँ त्याग चक्र 29,760 ग्रेनाइट टेबल के साथ स्थित है। इंडिया गेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छात्रों को गर्व की अनुभूति हुई। इसके बाद सभी विद्यार्थी राजघाट महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे और उन्हें याद किया। विद्यार्थीयों के लिए सुप्रीम कोर्ट और संसद भ्रमण का मुख्य केंद्र थे। पूर्व अनुमति के कारण, सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश निर्बाध रूप से हुआ। छात्रों ने विभिन्न अदालत कक्षों में सुनवाई में भाग लिया और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष मामलों की वास्तविक सुनवाई देखना छात्रों के लिए एक शानदार अनुभव था। कुछ छात्रों को संवैधानिक पीठ के समक्ष सुनवाई का अवसर मिला।

– लोकसभा हॉल, राज्यसभा हॉल और सेंट्रल हॉल भी देखा
इस मौके पर कई छात्रों को हत्या तथा सम्पति के मामले में सुनवाई देखने का अवसर मिला। इसके बाद सभी ने लाल किला देखा। 6 अक्टूबर, 23 को भारत की संसद का भ्रमण किया। संसद स्वागत कक्ष के अधिकारी बलवान सिंह ने छात्रों के साथ जाकर लोकसभा हॉल, राज्यसभा हॉल और सेंट्रल हॉल दिखाया और आवश्यक जानकारी दी। उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन तथा प्रधानमंत्री संग्रहालय व लोटस टेम्पल का भ्रमण भी किया गया। संसद और सुप्रीम कोर्ट की भ्रमण के दौरान प्राप्त सभी खूबसूरत यादों और मूल्यवान अनुभव के साथ विधार्थी 7 अक्टूबर को कोटा वापस लौटें। इस ऐतिहासिक भ्रमण में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ प्रियंका सैनी, सीईओ लवली सिंह तंवर, यशवेंद्र सिंह तंवर तथा व्याख्यातगण दिनेश कुमार, आनंद गौतम, पुस्तकालय अध्यक्ष मुकेश कुमार गौड़ शामिल रहे।