जयपुर । राजस्थान के चर्चित समाजेवी युवा नेता शाश्वत सक्सेना को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए बताया कि शाश्वत सक्सेना का युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर मनोनयन तीन साल के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप संगठन की विचारधारा और भगवान श्री चित्रगुप्त जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में तन-मन-धन के साथ कार्य करेंगे।
सक्सेना के मनोनयन की खबर मिलते ही पूरे देश से बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं और युवाओं में खुशी की लहर है।

शाश्वत सक्सेना सर्वसमाज के युवाओं में है लोकप्रिय

चित्तौड़गढ़ के निवासी शाश्वत सक्सेना सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट,राजस्थान‘ के संस्थापक हैं। वर्तमान में यूथ मूवमेंट से जुड़कर सर्वसमाज के हजारों युवा कार्य कर रहे हैं। सक्सेना की पकड़ प्रदेशभर के युवाओं में है खासकर मेवाड़ में वे खासे लोकप्रिय हैं।
सक्सेना के द्वारा ‘हर घर भगवान श्री चित्रगुप्त अभियान‘ भी चलाया जा रहा है जिसमें सबसे पहले चित्तौड़गढ़ जिले के सभी मंदिरों में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की तस्वीर भेंट की जा रही है। उल्लेखनीय है कि समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर मात्र 17 साल की आयु में ही शाश्वत सक्सेना को चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तर पर सम्मान किया था।