– गुआंगज़ौ में केंटन ट्रेड फेयर में करेगा शिरकत


जयपुर, ।चीन के गुआंगज़ौ शहर में 15 अक्टूबर से 4 नवंबर तक केंटन ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से 52 सदस्यीय दल भाग लेगा। अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्‍व में फोर्टी का दल 16 अक्टूबर को चीन के लिए रवाना होगा। फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि चीन यात्रा में फोर्टी के उद्योगपतियों का दल चीन के ट्रेड और बिजनेस मॉडल का अध्ययन करेगा। इस दौरान चीन के औद्योगिक उत्पादन सिस्‍टम को समझने के लिए कई उत्पादन इकाइयों को भी विजिट किया जाएगा। दरअसल हमारी सरकार आयात को कम कर निर्यात बढ़ाना चाहती है। हम भी पीएम मोदी की भावना के अनुसार चीन की औद्योगिक उत्पादन प्रक्रिया को समझ कर अपने देश और प्रदेश में औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाना चाहते हैं। यह दौरा राजस्थान में औद्योगिक उत्पादन के साथ निर्यात बढ़ाने में कारगर साबित होगा। फोर्टी ट्रेड कमेटी के चेयरमैन श्रणिक चोपड़ा ने बताया कि फोर्टी के दल में जयपुर के साथ उदयपुर और जोधपुर से सभी औद्योगिक सेक्‍टर से जुड़े उद्योगपति शामिल हैं। इनमें कई एग्जीबिटर्स भी शामिल हैं जो राजस्‍थान के उत्पादों को इंटरनेशनल एग्जीबिशन में प्रदर्शित करेंगे। फोर्टी ब्रांच चेयरमैन प्रवीण सुथार ने बताया कि ये कैंटन ट्रेड फेयर का 134 वां सत्र है , जो साल में दो बार आयोजित किया जाता है, इसमें 200 देशों से करीब 35 हजार ट्रेड विजिटर भाग लेंगे। फोर्टी का दल भी अंतरराष्ट्रीय बिजनेस ट्रेंड को समझने का प्रयास करेगा।