————————–
-महारानी के इशारे का इंतजार
राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर चुकी भाजपा मे जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है,बताया जाता है कि दूसरी लिस्ट जारी होते ही यह हंगामा,तुफान में तब्दील हो जायेगा। इसके लिये महारानी के सिपहासालार पूरी तरह तैयार बैठे है,उन्हे तो बस इशारे का इंतजार है। बीकानेर में महारानी से जुड़े एक समर्थक ने संकेत भी दिये कि इशारा मिलते ही बगावत का ऐसा बवंडर मचेगा कि राजस्थान में भाजपा की जड़े हिल जायेगी मगर फिलहाल सब खैरियत है।
—————————-
-थोप दिया हार का ग्रहण लगा तारा
श्रीडूंगरगढ़ के भाजपाई इन दिनों घौर चिंतन कर रहे है कि पार्टी के चुनावी रणनीतिकारों ने हार का ग्रहण लगे तारे मेें ऐसी क्या खासियत देखी कि उसे पहली ही सूचि में प्रत्याशी घोषित कर दिया । इस मामले को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के एक भाजपाई दिग्गज तो खुलकर बोल चुके है कि पार्टी के नाम पर सिर्फ माल कमाने में दिलचस्पी रखने वाले इस तारे को प्रत्याशी घोषित करने के बजाय भाजपा यह सीट किसी सहयोगी पार्टी को समझौते मेें दे देती तो कम से कम मुकाबला तो मजेदार होता । मजे कि बात तो यह है कि भाजपा कार्यकर्ता भी जबरन थोपे गये इस तारे को हजम नहीं कर पा रहे है,ऐसे मेें पार्टी नेतृत्व पर तारे का टिकट काटने दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है,मगर फिलहाल सब खैरियत है।
—————–
-फूंक-फूंक कर कदम रखने लगे खाकीधारी
बीकानेर रेंज के लॉयन सॉब का एक्शन देखकर खाकी फौज में हलचल सी मची हुई है। ड्यूटी में लापरवाही बरतनें वालों को निपटाने में लगे लॉयन सॉब का मिजाज भांपकर उन खाकीधारियों में ज्यादा घबराहट नजर आ रही है जो फिल्ड में मुस्तैदी दिखाने के बजाय थानों में बैठे ही थानेदारी के पुराने ढर्रे को आजमाये हुए है। लेकिन पिछले पखवाड़े रेंज मुख्यालय से जारी हुई सनसनीखेज लिस्ट के बाद ज्यादात्तर थानेदार अब फूंक फूंक कर कदम रखने के साथ नाकाबंदी और नाईट गश्त को गंभीरता से लेने लगे है। वैसे माना जा रहा है कि चुनावी दस्तक से पहले लॉयन सॉब का यह ट्रेलरथा,अब फिल्म क्या होगी? इसे लेकर समूची खाकी फौज में चर्चाओं का माहौल गर्म है। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
—————
-छोटी खाकी भी दिखा रही करामात
बीकानेर में बड़ी खाकी के कारनामें तो आये दिन मीडिया की सुर्खियां बने रहते है,मगर अब होमगार्ड वाली छोटी खाकी भी अपने कारनामों के कारण खूब सुर्खियां बटोरने लगी है। इनमें नगर निगम वाली छोटी खाकी की टीम तो बड़े-बड़े हाथ मारने लगी है। पता चला है कि छोटी खाकी के सिपहासालारों का फड़ बाजार के दुकानदारों से रोज का पचास हजार से ज्यादा का कलेक्शन है ,वही त्यौहारी सीजन के मौके पर राजीव गांधी मार्ग और होस्पीटल रोड़ पर कलेक्शन की रेट बढ़ा दी है। दिलचस्प बात तो यह है कि कलेक्शन के लिये छोटी खाकी के सिपहासालारों ने अपने-अपने इलाके तक बांट लिये है । अब इनके कलेक्शन का बंटवारा ऊपर तक होता है या नहीं इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है,इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
————–
-अरे ओ सांबा कितने आदमी थे…!
शोल फिल्म का मशहूर डॉयलॉग..अरे ओ सांबा कितने आदमी थे…इन दिनों श्रीकोलायत इलाके के सियासी हल्कों में खूब गूंज रहा है। चुनावी दौर में गंूज रहे इस डॉयलोग की पड़ताल करने पर सामने आया है कि अपनी सीट को खतरें में भांप चुके उर्जावान मंत्रीजी ने बरसलपुर वाले देवसा के ठिकाने पर अपने खास मुखबिरों को निगरानी में लगा रखा है, जिनसे वह हर दिन फीडबेक ले रहे है कि देवसा के पास कितने लोगों की भीड़ जुट रही है,इनमें कौन कौन लोग अपनी लॉबी के है। उर्जावान मंत्री की इंटेलीजेंसी से जुड़ा यह मामला उजागर होने के बाद शोले के डॉयलोग ने जबरदस्त जोर पकड़ लिया है, मगर फिलहाल सब खैरियत है।
———————-