-हाडौती की सर्व समाज की 101 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

-समाज सेवा, खेल, चिकित्सा, शिक्षा, सेवा क्षेत्र को मिलेगा सम्मान- -न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में होगा आयोजन

-5 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम, आवेदन 25 दिसंबर तक

कोटा, ।हाडौती क्षेत्र में ,समाज सेवा ,राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, जल स्वावलंबन, स्वच्छता, पर्यावरण ,बाल विकास ,सरकारी सेवा समेत अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने, व् हाडौती का देश में नाम रोशन करने वाली 101 प्रतिभाओ को , “हाडौती गौरव सम्मान 2023” के अलंकरण से नवाजा जायेगा। इसके लिए कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी की नवरात्र के अवसर पर रविवार को कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी के के शर्मा कमल को मनोनीत किया गया ।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि सोसायटी की कार्यकारिणी की रविवार दोपहर समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से 5 जनवरी को हाडौती गौरव सम्मान 2023 आयोजित करने,तथा इस कार्यक्रम के संयोजक के लिए समाजसेवी के के शर्मा कमल का मनोनयन किया गया। सचिव ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रो में जिला स्तर पर ,पंचायत समिति स्तर पर ,ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को एक मंच पर लाकर उनके कार्यों की पहचान हाडौती ही नही पूरे राज्य में हो इसके लिए न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में “हाडौती गौरव सम्मान 2023” में सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है यह हाडोती गौरव सम्मान का षष्टम कार्यक्रम होगा ।
अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे संभागीय मुख्यालय कोटा में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे हाडौती की सर्व समाज की प्रतिभाओ का अतिथियों के द्वारा सम्मान किया जायेगा।
सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि 5 जनवरी को आयोजित होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2023 कार्यक्रम के लिए न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी की कोर कमेटी के द्वारा प्रतिभाओ का चयन किया जाएगा ।सम्मान के इच्छुक अपना आवेदन 25 दिसंबर तक email ,,, kotainternational2010@gmail.com पर भी आवेदन कर सकेंगे। कोर कमेटी के द्वारा चयनित व् सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को सम्मान की सूचना सोशल मीडिया व व्यक्तिगत रूप से दी जाएगी । सोसायटी की आयोजित बैठक में हाडौती के कोटा,बूंदी,बारां,झालावाड़ जिलो में भी कार्यक्रम संयोजक मनोनीत करने व् उनके द्वारा भी जिले की प्रतिभाओ का आवेदन लेने,व् स्वच्छ एवं स्वस्थ कोटा अभियान में भागीदारी निभाने तथा शीतकालीन बाल संस्कार शिविर लगाने ,का सर्वसम्मति से निर्णय गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष अंजू शर्मा, सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त, कोषाध्यक्ष दिनेश पोटर, व् कार्यकारिणी के सदस्यगण सन्दीप सिंह, रेणुका ,सन्तोष कुमार, डॉक्टर शेखर, रविन्द्र कुमार, ब्रिजबल्लभ , अख़लाक़ ,सोनी, शिल्पी , काजल सिंह ,रतन देवी, नरेंद्र कुमार ,धीरेंद्र सिंह , पंकज, हर्षित शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।