बीकानेर– भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 27 वी पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में विचार गोश्ठी और श्रधांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भारत ग्रामीण युग को 21 वी शताब्दी में सबसे सशक्त और ताक़तवार देश बनाने में राजीव गांधी जी का अहम रोल रहा है उन्होंने भारत में संचार क्रान्ती की शुरआत करते हुए तकनीक का बेहतरीन उपयोग भारत के युवा कैसे कर सके उसके लिए कार्यक्रम बनाये और आज भारत के युवा अमेरिका जैसे देशों की 35 प्रतिसत नोकरियो को कब्जे में किये है।
यह राजीव गांधी जी के दूरगामी सोच का परिणाम है और यही नही गरीबो के लिए भी राजीव जी ने अनेकानेक योजनाए लागू की जो आज कहते है कि गांधी परिवार ने कभी गरीबी हटाने का कार्य नही किया वे भूल रहे है कि जब भारत आज़ाद हुआ तब 90 प्रतिसत जनता गरीबी रेखा में थी और आज 20 प्रतिसत लोग ही गरीबी रेखा में है यशपाल ने इस अवसर पर राजीव जी को श्रद्धांजलि देते हुए समस्त काँग्रेज़ जनों को नशा मुक्त भारत बनाए जाने का आह्वाहन करते हुए सबसे पहले जिला पदाधिकारियों को शपथ दिलाई की नशा मुक्ति अभियान के तहत वे अपने रिस्तेदारो पड़ोसियों को इस से मुक्त करवाने का कार्य करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेसी रामचंद्र साध में विस्तार से राजीव जी के कार्यो को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला स्मरण सभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, हीरालाल हर्ष, महासचिव गुलाब गहलोत, विक्की चढ़ा, नंदलाल जावा, सुभाष स्वामी, ललित तेजस्वी, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, आनंद सिंह सोढा, मगन पणेचा, पार्षद यूनिस अली ,ओबीसी प्रदेश महासचिव शिवजी स्वामी, आईटी सेल संयोजक जयदीप सिंह जावा, एससीएसटी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा, महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, शर्मिला पंचारिया, अमरजीत कौर, मंजू देवी गोस्वामी, मुमताज़ शेख, कर्नल शिसुपाल सिंह ,सचिव मनोज किराडू,राजेश आचार्य,विकास तंवर ,राहुल जादूसनगत ,मनोज चौधरी ,विकास तंवर, देवेन्द बिस्सा, राजेश दाधीच, सोहन राव चौधरी, एजाज पठान, हाजी खा, जितेंद सेवग, प्रदेश मुख्य संगठक लालचंद गहलोत, किशन पवार जयकिशन गहलोत प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही इस अवसर पर इस्माइल खिलजी,कुसालचंद जावा,भुवनेश गहलोत,नूरदीन,लक्ष्मन गहलोत,आदि उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 27 वीं पुण्यतिथि पर स्व. राजीव गांधी स्मारक समिति संयोजक चन्द्रप्रकाश गहलोत द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। समिति के संयोजक चंद्रप्रकाश गहलोत ने बताया कि स्व. राजीव गांधी देश में कम्प्यूटर क्रांति और संचार क्रांति के जनक थे। 18 वर्ष की आयु में युवाओं को मताधिकार देने तथा देश को आधुनिक और समृद्ध बनाने की इच्छा रखते थे। उन्होंने देश की अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया। वहीं श्रीकोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने बताया कि स्व. भारत रत्न राजीव गांधी देश को 21 वीं सदी की और बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। उनके लोककल्याणकारी अनेक अधूरे कार्यों को हमारे राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दृढ़ इच्छा से पूरा करने के निरंतर प्रयास कर रहें है।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई), बल्लभ कोचर, प्रेमरतन जोशी, सेवादल पूर्व अध्यक्ष नृसिंह दास व्यास, पूर्व देहात सेवादल अध्यक्ष योगेश पालीवाल, होलसेल भंडार के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र व्यास, पूर्व पार्षद गोपाल पुरोहित, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, आयोजन समिति के सदस्य आनंद बोरा, पांचीलाल गहलोत, अभिषेक गहलोत, मोइन सुथार, मो. उमर, महेंद्र परिहार, शिवेंद्र नागल, मिर्जा हैदर बेग, चंद्रेश शर्मा, राहुल चौपड़ा, विनोद सोनी, प्रदेश महिला कांग्रेस से सुषमा बारुपाल, युवा नेता महावीर गहलोत (डॉन), महाराज बिस्सा एवं देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, हनुमान चौधरी, प्रहलाद मार्शल, नारायण सिंह चारण, प्रदीप चौधरी, ओमप्रकाश सैन, बल्लभ कुमार, नेमाराम जाखड़, पवन पुरोहित, शिवकुमार स्वामी आदि शामिल थे।