जयपुर । जयपुर स्थित एलबीएस कालेज के सभागार में कलमप्रिया लेखिका साहित्य संस्थान का वार्षिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रिंसिपल डा. मंजुल गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि अखिल शुक्ला, मंजु शर्मा, रेशमा खान और डा. उषा दशोरा थे। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में काव्य लेखन, उपन्यास, लघु कथा, कहानी संग्रह, बाल काव्य संग्रह, बाल कहानी संग्रह इत्यादि लेखन की विभिन्न विधाओं पर प्रकाशित पुस्तकों के विजेता लेखक एवं लेखिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में पवनेश्वरी वर्मा ने संस्थान के वार्षिक कार्यों की जानकारी दी । कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सरस्वती उपाध्याय ने किया और संचालन सुश्री गुन्जन सक्सैना द्वारा किया गया।
शशि सक्सेना द्वारा लिखित काव्य संग्रह “रात की आंख” का विमोचन किया गया । जिसकी समीक्षा डा. आशा शर्मा ने बड़े ही सुन्दर शब्दों में की। इसके बाद कलमप्रिया परिवार द्वारा अपने पूजनीय परलोकवासी प्रियजनों के नाम से साहित्यकारों को नकद पुरस्कार तथा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया । जिसमें देश भर से आए विभिन्न विधाओं के चयनित अठारह साहित्यकारों का सम्मान किया गया।