बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में आज 22 मई मंगलवार विश्व जैव विविधता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर के भाजपा महामंत्री मोहनलाल सुराणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ में गंगाशहर स्काउट स्थानीय संघ के प्रधान भवानीशंकर जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सुराण ने अपने उदबोधन में कहा कि धरती पर पाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियों को संरक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

सभी प्रजातियों के मध्य एक पारिस्तथिक तंत्र काम करता है। जो कि एक दूसरे पर निर्भर करते है। उस पारिस्तथिक वाला बदलाव जीवन में असंतुलन लाता है। वर्तमान में पॉलीथीन एक मुख्य समस्या है जिससे सभी प्रजातियां प्रभावित होती है। मुख्य अतिथि ने सभी को पॉलीथीन का उपयोग ना करने की शपथ भी दिलाई। भवानी जोशी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिसमें की ग्लोबल वार्मिग में कमी आयें। सभी प्रकार जीव जन्तुओं को उनके लिये उचित वातावरण मिलना चाहिए। इससे पूर्व सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विश्व इस बार जैव विविधता दिवस की 25 वी़ वर्षगांठ मना रहा है। और विधार्थियों से इसके प्रति सजग होने की बहुत अपेक्षा है। शिविर में विभिन्न प्रशिक्षण यथा सिलाई, मेहन्दी, नृत्य, कम्प्यूटर, सौन्दर्य प्रसाधन, इंग्लिश स्पोकन, टाई एण्ड डाई, आत्मरक्षा साजसज्जा पंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

11 मई से 18 जून तक संचालित इस कौशल विकास शिविर में समय समय पर भम्रण, दिवसों का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओ, दिवसों, उत्सवों, आदि का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रधानाचार्य शशि शर्मा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । स्थानीय संघ सचिव प्रभूदयाल गहलोत, श्रीवल्लभ पुरोहित, रामेश्वर लाल मारू, आदि द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।