श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट सुभाष चौक रातानाडा जोधपुर के तत्वाधान में 23 नवंबर को 20 वां सामूहिक विवाह आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर के समस्त पीपा क्षत्रिय समाज विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में लगा हुआ है। अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर आज खेताराम गोयल समाज सेवी द्वारा गणेश जी स्थापना की गई और भूमि पूजन किया गया।
समाज के सचिव नरेश सोलंकी ने बताया की ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष 19 जोड़ों के सामूहिक विवाह करवाये जा रहे है साथ ही तुलसी- शालिग्राम विवाह भी करवाएंगे, नव विवाहित जोड़ों को तुलसी के पौधे भेंट करने, मतदान के साथ बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलवाई जाएगी। नरेश सोलंकी ने बताया कि 20 वे सामूहिक विवाह का आयोजन श्री पीपा क्षत्रिय छात्रावास भूमि राधा कृष्णापुरम योजना लहरिया रिसोर्ट चोखा स्थित भूमि पर भारतीय संस्कृति के अनुसार दिन में विवाह संबंधी समस्त आयोजन संपन्न किए जाएंगे। इस हेतु समस्त वर वधू के परिवारों एव उनके संबंधियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
सामूहिक विवाह की विभिन्न व्यवस्था में ट्रस्ट के वरिष्ट उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दहिया उपाध्यक्ष सुखाराम गोयल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, उपसचिव जगदीश तंवर, उपकोषाध्यक्ष छगन सिंह दहिया,अशोक चावडा, मोहनलाल सोलंकी, विजेंद्र गोयल, खेताराम गोयल, दिलीप सोलंकी, अजाराम टाक ,पृथ्वी सिंह मकवाना, सत्यनारायण टॉक भोजराज तंवर, गिरधारी लाल दहिया, तुलसीराम गोयल, दुर्गा राम पवार, ओमप्रकाश तवर,नारायण सोलंकी, आदि समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उधर बीकानेर में श्री पीपा क्षत्रिय समाज सामूहिक विवाह समिति की और से सातवे सामूहिक विवाह का आयोजन शिव वैली गंगाशहर में आयोजित होगा। एड भंवरलाल बड़गुजर ने बताया इस आयोजन में तुलसी विवाह सहित 13 जोड़ो का विवाह होगा। जिसकी तैयारी को लेकर टीम जुटी हुईं है। सुबह 10 बजें बरात के स्वागत के बाद वरमाला और अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।