बीकानेर। केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए। कहा कि अब गरीब को सरकार के पास नहीं बल्कि सरकार गरीब के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। पार्टी प्रधानमंत्री मोदी सरकार के आज 4 साल पूरे होने पर बीकानेर जिले भर मे में जश्न मना रही हैं। औऱ आज 26 मई से 11 जून तक जिले में कई कार्यक्रम करेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को आज 26 मई को 4 साल हो गये हैं। इस अवसर पर अर्जुनराम ने प्रेसवार्ता के जरिए मोदी सरकार के 4 साल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले के हर गांव की समस्या खत्म करने का हमारा लक्ष्य पूरा हुआ क्योंकि चयनित गांवों में विकास का काम तेजी से हुआ है। इन गांवों में पार्टी ने बिजली पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी हर गांव की समस्या खत्म करेंगे।


उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 14 अप्रैल से 5 मई तक चला ग्राम स्वराज अभियान एक अनूठा प्रयोग है। आजादी के बाद पहली बार किसी भी सरकार ने 16,850 गावों को समस्या मुक्त करने का काम पहले किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।अर्जुनराम ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयास से गावों में हर घर में बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया है। हर घर के अंदर लोगों को बीमा योजना से सुरक्षित करने का काम किया है और उजाला योजना से एलईडी बल्ब वितरित भी किए जा चुके है।

उन्होंने कहा कि 20.53 लाख से अधिक परिवारों को जन-धन योजना में अकाउंट खुला है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां हैं। इस अवसर बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल जोशी, बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा, दाऊलाल हर्ष, पाबूदान सिंह राठौड़, गोकुल जोशी ,जेपी व्यास, राजकुमार पारीक, बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष सहिराम दुस्साद, भाज नेता अशोक भाटी ,चम्पालाल गैधर, कुंदन सिंह राठौड़ ओर तेजाराम मेघवाल मौजूद रहे।