बीकानेर.सच्चिदानंद पारीक श्रीरामसर गाँव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत नंदोत्सव के आयोजन में भक्त ख़ुशी से झूम उठे. लाला के जन्म पर सभी ने ख़ुशियाँ मनाई और बधाइयाँ बाँटी. कथा व्यास पं. श्री मक्खनजी शास्त्री ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भाव पूर्ण वर्णन कर सभी को विभोर कर दिया.
कथा आयोजन में सम्मिलित हुए सभी भक्तों को ऐसा प्रतीत होने लगा कि जैसे वे सभी श्री कृष्ण के युग में ही आ गये हो. चारों तरफ़ ख़ुशियों का माहौल , नाचते- झूमते श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल कान्हा की बलैया लेते हुए नजऱें उतारी। नंद के आनंद भयो- जय कन्हैया लाल की … की धुन के साथ जब श्रद्धालु भक्तजन नंद बाबा और यशोदा मैया के साथ कान्हा को लेकर आयोजन स्थल में पहुँचे तो सभी के ख़ुशी का पारावार न था. कथा के मुख्य आयोजक ने भक्तों के बीच ख़ूब बधाईयां बाँटी ।
भक्तजनों ने भी झोलियाँ पसारकर बधाई को श्रद्धा के साथ संयोजा. 22 मई से शुरू हुई इस कथा में आसपास के गाँवों से भी लोग कथा श्रवण के लिए पहुँचे. कथा की पूर्णाहूति 29 मई को होगी ।