बीकानेर। 21 मई को बजरंग लाल पुत्र बाबूलाल जाति सुथार उम्र 27 वर्ष निवासी जांगलू हाल 4ई ने पुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट श्रीमान थानाधिकारी पुलिस थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर को देकर डाँक्टर स्वाति बिन्नाणी व स्टाफ पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया तथा मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगायी ।
बजरंग लाल पुत्र श्री बाबूलाल जाति सुथार निवासी जांगलू हाल निवासी 4ई 237 जय नारायण व्यास कॉलोनी ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट में बताया की , दिनांक 16.5.2018 को दिन में करीब 12से 1 बजे के बीज मेरा भाई मांगीलाल अपनी पत्नी सुशीला की डिलीवरी के लिए बिन्नाणी हॉस्पिटल मरुधरा नगर बीकानेर में लाकर डॉक्टर स्वाति बिन्नाणी को दिखाया डॉक्टर स्वाति बिन्नाणी ने जांच करके कहा कि ऑपरेशन से बच्चा होगा, इसलिए सर्जरी करनी पड़ेगी वरना बच्चे की जान खतरे मे रहेगी। डॉक्टर स्वाति बिन्नाणी ने जल्दी ऑपरेशन के लिए दवाब डाला। तो हमने डर कर ऑपरेशन के लिए हां कर दी और सुशीला को डाँक्टर स्वाति ऑपरेशन थियेटर में ले गये। करीब आधा घंटा बाद में बच्चा हमें दे दिया।
फिर बच्चे को नर्सरी में ले गए लेकिन सुशीला को बाहर नहीं भेजा तो मेरे भाई मांगीलाल व श्याम सुंदर ने सुशीला के बारे में डॉ स्वाती बिन्नाणी से पूछा तो कहा ऑपरेशन हो गया है चिंता मत करो ,उसी वक्त मैं भी पहुंच गया मैंने डॉक्टर स्वाति बिन्नाणी से बात की तो स्वाति बिन्नाणी ने कहा मै एनेस्थीसिया देती हु लेकिन सुशीला को गलती से ज्यादा दे दिया।डॉक्टर के आते ही सब ठीक हो जायेगा। थोड़ी देर मे कई डॉक्टर आये । मांगी लाल व मेरे रिश्तेदार भी पहूंच गये। तो डॉक्टर स्वाति बिन्नाणी ने माफी मांगते हुए अन्य अस्पताल में जाने को बोलो। मैंने डॉक्टर को ओलबा देने व आईसीयू एंबुलेंस मंगवाने पर डॉक्टर स्वाती ने कहा कि रुपए देने पर व्यवस्था करवा दुगीं,
वरना स्वयं व्यवस्था करो तब मेरे भाई मांगीलाल ने डॉक्टर स्वाति बिन्नाणी को नकद रूपये दिये । लेकिन कोई रशीद नही दी गई। हम भाभी सुशीला को एंबुलेंस में रखकर जयपुर ले जाने लगे ,तब मैंने पूछा कि सुशीला भाभी बेहोश क्यों है और हिल डुल नहीं रही है तब डॉक्टर स्वाति बिन्नाणी ने कहा कि ज्यादा बातें मत करो और यहां से ले जाओ तब मैंने भर्ती व ऑपरेशन के कागजात मांगे तो मना करते हुए कहा कि कागजों से क्या करोगे, सुशीला को यह तुरंत ले जाओ तब तुरंत भाभी सुशीला को जयपुर लेकर गए और फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया जहां सुशीला की जान खतरे में है वह सुशीला कोमा में है ।
डॉक्टर स्वाति बिन्नाणी व उनके साथियों को ज्ञान होते हुए भी लापरवाही बरती। जिसकी कानूनी कार्यवाही की जाये । पुलिस ने धारा 336 338 भादस के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिये है ।