

पूर्ण संत के बताए भक्ति मार्ग से कटता है जन्म मरण का रोग
होती है आत्म चेतना
हनुमानगढ़,दुनिया की भागदौड़ और खींचा तानी के बीच भक्ति करना बहुत मुश्किल होता है वहीं दूसरी तरफ ठिठूराती ठण्ड में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का जिला स्तरीय विशाल सत्संग समागम रविवार को हनुमानगढ़ जिले की तहसील हनुमानगढ़ के महाराजा अग्रसेन भवन मे पहली बार आध्यात्मिक सत्संग देखने को मिला संत रामपाल जी महाराज जी का यह विशाल सत्संग पवित्र धर्म के पवित्र शास्त्रों के आधार पर प्रमाणित करते हुए यह सिद्ध कर दिया की पूर्ण परमात्मा ही कबीर साहेब है जिन्होंने 6 दिन के अंदर सृष्टि रची सातवें दिन अपने तखत पर जा विराजे वे परमात्मा मृत मंडल पृथ्वी लोक से 16 शंख कोश की दूरी पर सतलोक में विराजमान है जिन की भक्ति करने पर प्राणी का आवागमन हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है फिर प्राणी सत भक्ति कर के पुनर्जन्म नहीं होता है परमात्मा तीनों लोकों में प्रवेश करके सब का भरण पोषण करते हैं अविनाशी परमात्मा कबीर साहेब कहलाते हैं पवन दास स्वामी टिब्बी ने बताया ईश्वर की सच्ची भक्ति करने पर प्राणी के कर्मों में लिखे पाप कर्म भी मिट जाते हैं असाध्य से असाध्य रोग भी दूर हो जाता है सत भक्ति करने पर प्राणी की आयु भी बढ़ जाती है सत्संग में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए पहुंचे सत्संग में पवित्र चार वेद 18 पुराण छह शास्त्र बाइबल गुरु ग्रंथ साहिब पवित्र गीता जी व रामायण में लिखें छुपे गुड रहस्य को उजागर करते हुए संत रामपाल जी महाराज जी ने एलसीडी के माध्यम से तत्वज्ञान का संदेश दिया समाज में फैल रही कुर्तियां बुराइयां नशा चोरी रिश्वतखोरी भ्रूण हत्या दहेज प्रथा जैसे हो रहे आए दिन अपराध पर रोक लगाने के लिए भाईचारे का संदेश दिया कवरेज रिपोर्टर सुभाष सैनी ने बताया कि तत्वज्ञान का डंका बज चुका है अब यह डंका तत्वज्ञान की आंधी लेकर उठेगा घर-घर में भाईचारा बनेगा सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान संत रामपाल जी महाराज का एक ही नारा दहेज मुक्त नशा मुक्त होगा भारत हमारा । सत्संग में जिला सहयोजक पवन दास स्वामी, तहसील सेवादार प्रेम प्रकाश दास, सुभाष दास सैनी, प्रवीन दास, मोहन दास, सोनू दासी आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया