बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा में वार्ड नं. 3 में मुस्लिम समाज द्वारा बसपा की मीटिंग रखी गयी जिसमें बसपा की नीति-रीति समझने के लिए चर्चा की गयी। मीटिंग की अध्यक्षता मोहम्मद रफीक ने की। आने वाले विधानसभा चुनाव-2018 में बसपा को मजबूती देने और बसपा की रीति-नीति को समझाकर आमजन तक पहुंचाना ताकि बसपा की सरकार बनने में मुस्लिम समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहे। इस मौके पर मुस्लिम समाज व सर्वसमाज के बुजुर्गों व युवा साथियों ने बीकानेर महानगर शहर अध्यक्ष अताउल्ला का फूल मालाएं, साफा व शॉल देकर सम्मान किया।
सम्मान समारोह में अताउल्ला ने कहा कि देश पर 70 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी ने दलित, मुस्लिम समाज के वोटों के बल पर राज किया जबकि दलित, मुस्लिम, पिछड़ा व गरीब समाज में इस कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों को समझाने का काम किया। बीजेपी-कांग्रेस ने बीएसपी के बढ़ते जनाधार को देखकर अंदर ही अंदर दोनों एक हो गयी है। दोनों ने सोचा की बसपा बढ़ते जनाधार को रोका नहीं गया तो 2018 में राजस्थान प्रदेश और 2019 में देश में बसपा की सरकार होगी है। उन्होंने कहा कि सत्ता की चाबी बसपा के हाथ होगी और वर्ष 2019 में इस देश की प्रधानमंत्री बहन कुमार मायावती होगी है। अब देश-प्रदेश में राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी के साथ न होकर मायावती की नीति के साथ जनता होगी। दोनों पार्टियों की गलत त्रस्त नीतियों से आमजन बसपा की सर्वसमाज में भाईचारा पैदा कर समता युवक समाज बनाने की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं। हाजी सलीमुद्दीन मांगलिया, अब्दुल रजाक, मो. शरीफ, सुज्जाद खान, सरफराज खान, परवेज खान, शांतिलाल, कुंभाराम, दिलीप, पप्पू सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।