जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार शर्मा को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद में प्रदेश कार्यकारिणी में मीडिया सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयोजक श्री राम इंदौरिया व युवा के अध्यक्ष केशव कुमार शर्मा ने विग्यप्ति जारी कर अजय शर्मा को संगठन में प्रदेश मीडिया सलाहकार पद पर नियुक्त कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। शर्मा अपने अनुभव से संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ को मजबूती देंगे और प्रचार प्रसार की नीतियां बनाएंगे।
गौरतलब है कि अजय शर्मा पिछले करीब 13 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय है और जयपुर व करौली जिले में मीडिया में कई पदों पर कार्य कर चुके है। शर्मा मूलत: करौली जिले के हिण्डौन निवासी है एवं वर्तमान में जयपुर में रह कर डिजीटल मीडिया क्षेत्र में कार्यरत है। शर्मा की नियुक्ति पर करौली जिले के ब्राह्मण बंधुओं , गणमान्य लोगों,समाजसेवियों व कई संगठनों के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयोजक श्री राम इंदौरिया व युवा के अध्यक्ष केशव कुमार शर्मा का आभार जताया है।