बीकानेर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीकानेर के जनप्रिय अविनाश जोशी को एकबार पुनः प्रदेश भाजपा आईटी सेल का संयोजक नियुक्त किया हैं जोशी पूर्व में कई साल तक आईटी सेल की कमान सम्भाल चुके हैं। जोशी के टीम के पुराने सदस्य युवा नेता आसकरण ओझा ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुवे बताया कि अविनाश जोशी की मुख्य भूमिका सुराज संकल्प यात्रा के दौरान शुरू हुई थी जो लगातार चल रही हैं। जोशी ने प्रदेश भर में हजारो आईटी सेल के नौजवानो की टीम तैयार की थी जिन्होने गत वर्षो में भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी से लेकर कांग्रेस सरकार के समय जनता के साथ हो रहे विश्वासघात की जानकारी आमजन तक पहुचाने का काम किया था। अविनाश जोशी चुपचाप अपने काम करने में रूचि रखते हैं तथा प्रदेश भाजपा आईटी सेल के मजबूत स्तम्भ के रूप में जोशी को प्रदेश में जाना जाता हैं। वर्तमान में लोकसभा चुनावो को देखते हुवे अविनाश जोशी को इसप्रकार से मैदान में उतारने का यही मकसद हैं कि पूर्व आईटी सेल के समस्त कार्यक्रताओ को अपने अपने स्तर पर संगठन का काम करने के लिये सक्रिय किया जाना हैं जिसमें अविनाश जोशी जल्द अपनी सक्रियता से प्रदर्शित कर देंगे।
बीकानरे में भी खुशी की लेहर है बीकानेर के लाडले नेता को एकबार फिर प्रदेश की कमान सौंपी हैं जिसके लिये युवा नेता आसकरण ओझा ने प्रदेश नेतृत्व एवं जिला पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया हैं तथा प्रदेश में सोशल प्लेटफॉर्म पर भाजपा का हर संदेश हर मतदाता तक पहुचाने के लिये अविनाश जोशी के नेतृत्व एकबार पुनः काम करने के लिये हजारो युवा बेताब हैं। बीकानेर में विपी सिंह चारण, पूर्व पार्षद प्रत्याशी महादेव सारस्वत, रमेश चौहान, राजेश कुमार शर्मा, प्रथम ओझा, सुनील सारस्वत नारसीसर, अभिषेक शर्मा, अनुप सिंह भाटी, महिपालसिंह, जयसिंह राठोड, सुरेन्द्रसिंह राठौड, हिमांशु मोदी, प्रदीप मारू, गोपाल ओझा, सलीम खान पडिहार, पवन सोलंकि, मुकेश ओझा जस्सूसर मंडल अध्यक्ष, युवा नेता सुनील हटिला आदि ने अविनाश जोशी को बधाई देते हुवे भाजपा परिवार का आभार व्यक्त किया।