विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान : प्रो. जयदीप सिंह

जयपुर, । महाराज विनायक ग्लोबल विश्विद्यालय, दिल्ली रोड आमेर और भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में विज़न फॉर विकसित भारत का पोस्टर का राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अल्पना काटेजा ने किया पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर प्रान्त उपाध्यक्ष प्रो जयदीप सिंह, प्रांत सह मंत्री द्वैव डॉ सी पी सिंह जी एवं श्री उमेश जी बंसल तथा युवा आयाम के डॉ मुकेश शर्मा जी तथा अन्य कार्यकर्ता बंधु और भगिनी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के रूप रेखा बताते हुए प्रो जयदीप सिंह ने ‘विजन फॉर विकसित भारत ‘ विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा की विकसित भारत@2047 का उद्देश्य 2047अपनी आज़ादी के 100 वें वर्ष तक, भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में हमारे देश के युवाओं का उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के महत्वपूर्ण भूमिका है। यह योजना देश युवाओं और नागरिकों को सशक्त बनाने और एक टिकाऊ अर्थव्यवस्था बनाने पर आधारित है। भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में प्रौद्योगिकी और नवाचार के मामले में दुनिया को नेतृत्व प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। प्रांत सह मंत्री डॉ सी पी सिंह ने विजन फॉर विकसित भारत के विभिन्न विषयों पर होने वाली शोध पेपर लिखने की कला पर बहुत ही रोचक तथ्य विद्यार्थियों के सामने रखे तथा शोध पेपर लिखने के विभिन्न पहलुओं को बड़ी ही बारीकी से समझाया। कार्यक्रम में विनायक ग्लोबल विश्विद्यालय के शोध छात्रो ने भी शिरकत की। प्रांत युवा आयाम के प्रमुख डॉ मुकेश शर्मा जी ने शोध पत्र के सबमिट करने की प्रक्रिया को समझाया।