जयपुर, 4 दिसंबर 2025: राजस्थान सरकार के पूर्व चीफ सेक्रेटरी एम.एल. मेहता की याद में, मशहूर एम.एल. मेहता फाउंडेशन ने HCMRIPA के साथ मिलकर एम.एल. मेहता मेमोरियल ओरेशन का 11वां एडिशन सफलतापूर्वक ऑर्गनाइज़ किया। यह ओरेशन बी.एस. मेहता ऑडिटोरियम में ऑर्गनाइज़ किया गया।

इस इवेंट में “एम.एल. मेहता के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाइल” पर रोशनी डाली गई और खास लोगों, थॉट लीडर्स और चेंज मेकर्स को एक साथ लाया गया, जो ज़रूरतमंद समुदायों की ज़िंदगी में एक अच्छा असर डालने के लिए डेडिकेटेड हैं।

इस इवेंट में राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी श्री वी. श्रीनिवास और मैनेजमेंट डेवलपमेंट एकेडमी, जयपुर के चेयरपर्सन प्रो. रमेश के. अरोड़ा भी मौजूद थे।

मैनेजमेंट डेवलपमेंट एकेडमी, जयपुर के चेयरपर्सन प्रो. रमेश के. अरोड़ा ने बताया, “किसी व्यक्ति की आयु वर्षों से नहीं मापी जाती; उसके विचार, उसकी संवेदनशीलता, और लोगों के आँसू पोंछने का उसका संकल्प ही उसे अमर बनाते हैं। मेहता साहब इसी अर्थ में आज भी जीवित हैं—अपनी कर्मनिष्ठा, अपनी खुले दरवाज़ों वाली प्रशासनिक शैली, और हर आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने की अपनी अदम्य इच्छा के कारण। उनके जीवन से यही सीख मिलती है कि प्रशासक पद से नहीं, बल्कि मानवीयता से महान बनता है—नीतियों से नहीं, बल्कि प्रेरणा से।”

प्रेसिडेंशियल ऑब्ज़र्वेशन देते हुए, राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी, श्री वी. श्रीनिवास ने कहा, “मैक्सिमम गवर्नेंस, मिनिमम गवर्नमेंट” का मतलब है—कम सरकारी झंझट और लोगों को ज़्यादा सुविधा। आज कामकाज तेजी से डिजिटल हो रहा है। सेक्रेटेरिएट में ज़्यादातर फाइलें अब ऑनलाइन ही चलती हैं, जिससे काम जल्दी होता है, समय बचता है और काम की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। जब भी कोई अच्छा डिजिटल सिस्टम बनता है, उसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) लगाने से वह और स्मार्ट हो जाता है। इससे सरकार का कामकाज और आसान, तेज़ और पारदर्शी बनता है। इसलिए मैं सभी युवा स्टूडेंट्स और रिसर्च स्कॉलर्स से कहूँगा कि वे ऐसी टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ध्यान दें, जो सरकार के काम को बेहतर बना सकें और जनता को सीधे फायदा पहुँचा सकें।“

इस मौके की अहमियत को और बढ़ाते हुए, होनहार स्टूडेंट्स को मेरिट-कम-नीड-बेस्ड स्कॉलरशिप दी गईं। कुल 13 स्टूडेंट्स को ₹10,000 की स्कॉलरशिप मिली, जबकि एक स्टूडेंट को ₹40,000 की फाइनेंशियल मदद दी गई। ये पहचान श्री एम.एल. मेहता की वैल्यूज़ और टैलेंट को आगे बढ़ाने और पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए फाउंडेशन के लगातार कमिटमेंट के लंबे समय तक चलने वाले असर को दिखाती हैं।

राजस्थान सरकार के पूर्व चीफ सेक्रेटरी, स्वर्गीय श्री एम.एल. मेहता ने एक प्रो-पीपल सिविल सर्वेंट के गुणों की मिसाल दी। उनका शानदार करियर पक्की ईमानदारी, दया, लगन और गरीबों और पिछड़े लोगों की भलाई के लिए गहरे कमिटमेंट के लिए जाना जाता था।

1977 में, पॉलिसी प्लानिंग के सेक्रेटरी के तौर पर, श्री मेहता ने मशहूर अंत्योदय स्कीम का कॉन्सेप्ट सोचा और उसे डेवलप किया, जिसने सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों की ज़रूरतों को सबसे आगे लाया। इस नए प्रोग्राम ने महात्मा गांधी के गरीबी हटाने के विज़न को असल रूप दिया, और सबसे गरीब लोगों की भलाई को पॉलिसी बनाने के सेंटर में रखा।

इस इवेंट में रश्मि मेहता, राकेश मेहता, अजय मेहता के अलावा IIHMR से अशोक अग्रवाल और अनिल कुमार, सी एस राजन, गोविंदराज शर्मा, एसपीएस श्रीवास्तव, किशन लाल जैसे जाने-माने ब्यूरोक्रेट्स भी मौजूद थे।