बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राजेन्द्र पारीक अध्यक्षता में एवं अवकाशागार में अन्य अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जिला कलेक्टर एन. के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, विनोद कुमार सोनी, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 01, श्याम सुंदर लाटा न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 02, पवन कुमार अग्रवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सतपाल सिंह शेखावत, लोक अभियोजक, संतनाथ योगी, बार अध्यक्ष व राहुल चौधरी, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित हुए।
इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत 9 (नौ) प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जिनमें 1 प्रार्थना पत्र को खारिज कर शेष 8 प्रार्थना पत्रों पर प्रतिकर राशि 33,50,000 (तैतीस लाख पचास हजार रूपये मात्र) की राशि स्वीकृत की गयी एवम् नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु प्राप्त 30 प्रार्थना पत्रो में अधिवक्ता की नियुक्ति की जाकर विधिक सहायता प्रदान की गयी।