बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपनेे 63वें बैंक दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास संस्थान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं रोटरी क्लब भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 358 व्यक्तियों की जांच की गई तथा कुल 152 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन एस.बी.आई. के उप महाप्रबंधकबिपन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक हरीश कुमार राजपाल, अनिल सहाय,जे.के. कल्ला, भी उपस्थित थे।
बिपन गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक सेवा गतिविधियों में सदैव प्रतिबध रहा हैं। समाज के हर वर्ग के सामाजिक उत्थान हेतु बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की विशेष बात यह है कि इसमें समाज के विभिन्न समूहों यथा वरिष्ठजन छात्र-छात्राओं सम्मानीय ग्राहकों, वृद्धाश्रम के वृद्धजनों तथा अनाथालय के बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया हैं तथा सभी प्रकार की जांच के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सलाह नि:शुल्क दवाईया तथा चश्में भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाये गये। तथा बैंक भविष्य में इस प्रकार की सामाजिक उत्थान की गतिविधियां करता रहेगा। आयोजन प्रभारी नौरंग डांगी तथा रक्तदान शिविर प्रभारी एस.पी. सिंह ने आगुन्तुकों का स्वागत किया।