बीकानेर। शहर के भीतरी क्षेत्र में जब शिक्षा का व्यावसायिकरण हो रहा था, तब हर आम और खास वर्ग के लिए शिक्षा की अलख जगाने का काम बेसिक स्कूल ने किया। आज न सिर्फ परकोटे में बल्कि समूचे बीकानेर शहर में बेसिक इंग्लिश सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्वयं को साबित कर चुकी हे। विद्यालय को नींव से उठाकर इस मुकाम तक लाने वाले नारायण व्यास ने जैसे अपना जीवन ही इस विद्यालय को समर्पित कर दिया। नारायण व्यास की मेहनत का ही परिणाम है कि पिछले दो दशक से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय वरीयता सूची सर्वाधिक किसी स्कूल का नाम आया है तो वो बेसिक इंग्लिश सीनियर सैकण्डरी स्कूल है।

विद्यालय नर्सरी से बारहवीं तक संचालित है, जिसमें विज्ञान वर्ग के लिए वो सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो सरकारी मानदंडों में तय है। विद्यालय के पास अनुभवी शिक्षकों की लंबी चौड़ी फोज है, जो बच्चों को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार कर रहे हैं। विद्यालय ने इस साल भी बेहतर परिणाम दिया है। इसी सत्र में विद्यालय ने विज्ञान संकाय में ६६ बच्चों को प्रथम श्रेणी, वाणिज्य संकाय में ५९ और सौकेण्डरी के ६२ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। तीन कक्षाओं में १८७ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। हर वर्ष ऐसे परिणाम ही बैसिक स्कूल को शहर का सिरमौर बनाए हुए हैं। जिसके पीछे विद्यालय संचालक नारायण व्यास का समर्पण साफ नजर आता है।