बाड़मेर। जैनाचार्य, राष्ट्रसंत प.पू. गुणसागर सूरिश्वर म.सा की 30वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आचार्यश्री कवीन्द्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में स्थानीय गुणसागर सूरि साधना भवन में 7 अक्टुम्बर रविवार से त्रि-दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा । जिसमें प्रथम दिन रविवार को राष्ट्रसंत प.पू. गुणसागर सूरिश्वर म.सा की पुण्यतिथि की स्मृति में भव्य वरघोड़ा आयोजित होगा । अचलगच्छ जैन युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि अचलगच्छ जैन संघ के परम उपकारी, गुरूदेव, राष्ट्रसंत गुणसागर सूरिश्वर म.सा. की 30वीं पुण्यतिथि की स्मृति में श्री अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में त्रि-दिवसीय महोत्सव के दौरान 7 अक्टुम्बर रविवार को स्मृति वरघोड़ा साधना भवन से रवाना होकर दरियागंज, करमूजी की गली, महाबार रोड़, चैहटन रोड़ रेल्वे फाटक, सार्वजनिक श्मशान घाट गौशाला, सुखसागर नगर, ढ़ाणी बाजार, पीपली चैक से होते हुए पुन: साधना भवन पहुंचेगा । जहां राष्ट्रसंत प. पू. गुणसागर सूरिश्वर म.सा की स्मृति में गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा ।


मोक्षधाम गौशाला में जीवदया से जुड़े कार्यक्रम होंगें आयोजित
अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा ने बताया कि राष्ट्रसंत प. पू. गुणसागर सूरिश्वर म.सा की 30वीं पुण्यतिथि की स्मृति में 7 अक्टुम्बर रविवार को साधना भवन से अखण्ड वर्षीतप आराधक, तपस्वीरत्न, आचार्य भगवन्त कवीन्द्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि साधु-साध्वी भवगन्तों की पावन व मंगलकारी निश्रा में मोक्षधाम गौशाला में गायों, पक्षियों एवं जीवों के कल्याण को लेकर जीवदया कार्यक्रम आयोजित होगा । वहीं त्रि-दिवसीय महोत्सव में प्रथम दिन साधना भवन में अठ्ठम तप की स्थापना, गुणानुवाद सभा के दौरान युवक परिषद की ओर से गुणसागर सूरिश्वर म.सा. के जीवन पर आधारित लघु फिल्म एवं महाप्रभावक मांगलिक प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेगा । वहीं 8 अक्टुम्बर को प्रात: 9.00 बजे साधना भवन में राष्ट्रसंत गुणसागर सूरिश्वर की स्मृति में विचार-गोष्ठी का आयोजन होगा । तथा महोत्सव के अन्तिम दिन 9 अक्टुम्बर मंगलवार को प्रात: 9.00 बजे साधना भवन में महामांगलिक का आयोजन होगा।(PB)