बीकानेर। अमन कला केंद्र व उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था बीकानेर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 3 जुलाई को रेलवे प्रेक्षागृह में में शाम 7 बजे हिंदी सिनेमा के महान गीतकार बीकानेर व चुरू की शान स्व पंडित भरत व्यास व मशहूर फि़ल्म अभिनेता राजकुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर आ लौट के आजा मेरे मीत प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलका डोली पाठक होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रुप से डॉ अजय जोशी व उमेश थानवी करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ ललित सिंगारिया, डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास, सुनीता गौड़, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, एम आर मुग़ल अनवर अली रंगरेज, असद रजा भाटी, जतिन यादव, शांतिलाल मोदी, नारायणहरि लेघा, भंवर लाल माकड़, अर्जुन सिंह चौहान, डॉ. यशबंसी माथुर, समुन्द्र सिंह राठौड़, संगीता शेखावत, रहमत अली, राधाकिशन सोनी होंगे।
संस्था से जुड़े ख्वाजा हसन कादरी दाऊद बीकानेरी व सिराजुद्दीन खोखर ने बताया कि इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने माने कलाकार डॉ ताहिर हुसैन, एम रफीक कादरी, अनवर अजमेरी, अहमद हारुन कादरी, रविंद्र जैन, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ हिमांशु दाधीच, गोपीका सोनी, किंजल अग्रवाल, सुमन सैनी, वैष्णवी श्रीमाली, निनिसा श्रीमाली, हसन अली, ख्वाजा हसन कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, रतनदीप बिस्सा, इकरामुद्दीन कोहरी, रविंद्र जैन, अनीश खरादी, डॉ तपस्या चतुर्वेदी सहित अनेक गायक कलाकार गीतकार भरत व्यास के लिखे हुए गीत व अभिनेता राज कुमार पर फिल्माए गीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।