श्रीपीपा क्षत्रिय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अभिनन्दन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज - OmExpress

जोधपुर (नरेन्द्र चौहान ) श्री पीपा क्षत्रिय शिक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पुरस्कार वितरण अभिनन्दन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज दोपहर २बजे पीपा क्षत्रिय न्याति बगेची बाबा रामदेवजी का मन्दिर मसूरिया जोधपुर में रखा गया है। वासुदेव सोलंकी ने बताया मुख्य अतिथि किशन लाल गोयल, आईआर एस, सेवानिवृत कमीशनर भारत सरकार, अध्यक्षता लक्ष्मण परमार, विशिष्ट अतिथि छगन लाल गोयल आरएएस होंगे।


इस अवसर पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2018 में 70 प्रतिशत एवं उससे अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र, नकद पुररस्कार, कलात्मक पेन रजत पदक इत्यादि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
उक्त समारोह में श्री पीपा समाज के गौरव स्मारिका का विमोचन किया जाएगा जिसमें भारतवर्ष के करीब 1400 प्रतिभाए जो सरकारी, अद्र्धसरकारी व प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहें है उनका विभाग वाद बायोडेटा प्रकाशित किया जाएगा। उपरोक्त समारोह में 10000 से राशि का सहयोग करने वाले भामाशाह एवं स्मारिका में विज्ञापन दाताओं को सम्मानित किया जाएगा।(PB)