बीकानेर। कृपाल भैरवनाथ मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रामपुरिया महाविद्यालय के पीछे,  मोहता कुआं के पास स्थित कृपाल भैरवनाथ का अभिषेक पूजन, ताण्डव स्त्रोत हवन एवं महाआरती का आयोजन किया गया।

thar star enterprises new

 ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जनस्वास्थय मंत्री डॉ बी डी कल्ला, पूर्व न्यासी खूमराज पंवार, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा, कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी , संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी,  साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, डॉ अजय जोशी, भगवान दास पडिहार, पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास,  गिरधारी पडिहार, नागेश्वर जोशी, राव बरसलपुर सुरेन्द्रसिंह भाटी, पार्षद प्रेमरत्न जोशी, रूपचन्द साखला, बृजगोपाल जोशी, जनमेजय व्यास,  रामजीवण सहित सैकड़ों भक्तजनों की उपस्थिति महाआरती में रही।

 महाआरती एवं भंडारे के उपरांत देर रात तक भैरवनाथ का जागरण मास्टर भगवान दास पडिहार के नेतृत्व में रवि जोशी एण्ड पार्टी के कलाकारों नवदीप बीकानेरी, राधेश्याम बिस्सा, अनुराधा योगी,संदीप मारिया,लालचंद उपाध्याय, आशीष कल्ला सहित अनेक कलाकारों ने प्रभावी प्रस्तुति दी।

garden city bikaner

  पंवार ने बताया कि कृपाल भैरवनाथ का अभिषेक दूध,दही, घृत,पंचामृत, इत्र,तेल,सिन्दूर से पूजन के साथ ही छप्पन भोग का प्रसाद एवं एक कुण्डी शांति यज्ञ भी किया गया ।
इस अवसर पर डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि बीकानेर की नगरी धर्म परायण महानुभावों की धरा है जहाँ गंगा जमुना संस्कृति के साथ ही भगवान की आराधना अधिक होती है ।