बीकानेर । अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, नई दिल्ली की बीकानेर इकाई की कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण बीकानेर में भव्य समारोह में सम्पन्न हुआ ।
महासभा की ओर से जिलाध्यक्ष रविन्द्र माकड ने बताया कि महासभा की बीकानेर इकाई के अध्यक्ष श्री रविन्द्र माकड ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियो का मनोनयन किया जिन्हें महासभा के राष्ट्रीय प्रधान श्री कैलाश बरनेला ने पद व निष्ठा की शपथ दिलाई ।
इससे पहले श्री कैलाश बरनेला का बीकानेर पधारने पर स्वागत किया गया । उनके साथ मंच साझा करने वालों में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री रविशंकर शर्मा, उप प्रधान श्री प्रभुदयाल शर्मा, उप प्रधान श्री वी सी शर्मा, बीकानेर जिला बीजेपी देहात के पूर्व अध्यक्ष व डूंगरगढ़ उप प्रधान श्री रामगोपाल सुथार, श्री लखन शर्मा, बीकानेर विश्वकर्मा सुथार समाज सम्पति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जगदीश माकड, और महासभा के बीकानेर जिला अध्यक्ष रविन्द्र माकड भी थे ।
बीकानेर जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ मंत्री पद पर निमेष कुलरिया, महामंत्री शिव रतन बरडवा, संगठन मंत्री भंवर लाल माकड, कोषाध्यक्ष राजीव बुढड, विधि मंत्री राजेश मांडण, प्रचार मंत्री सतपाल जांगिड, तथा सलाहकार मंडल में आनंद राज कुलरिया, गिरधारी झाम्भड, एवं भागीरथ सुथार, का मनोनयन किया गया । इनके अतिरिक्त संरक्षक मंडल में डॉ. केदार शर्मा, जगदीश माकड, मोहन लाल जांगिड, व श्याम धामु का मनोनयन किया गया । पूरी कार्यकारिणी को राष्ट्रीय प्रधान श्री कैलाश बरनेला द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई ।
राष्ट्रीय प्रधान ने अपने संबोधन में समाज को एकजुट होकर शक्ति दिखाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि समुचित राजनैतिक प्रतिनिधित्व के लिए ये आवश्यक है कि राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टिओं को समाज की शक्ति का समुचित प्रदर्शन किया जाये जो एकजुटता से ही संभव है और महासभा के मिशन 1 लाख सदस्य को जल्द पूरा करने की अपील की । बीजेपी देहात पूर्व जिलाध्यक्ष राम्गोपाल सुथार ने नव कार्यकारिणी को बधाई देते हुए समाज के कार्यों के लिए तुरंत जुट जाने का आह्वान किया व समाज को घर घर जाकर एकत्रित करने की आवश्यकता बताई और साथ ही समाज को उचित राजनैतिक प्रतिनिधित्व सरकार से दिलवाने का भरोसा भी दिलवाया तथा हस्त कला बोर्ड व केश कला बोर्ड की तर्ज पर काष्ठ कला बोर्ड के लिए राज्य सरकार से मांग रखने के सुझाव पर भी गौर करने का समाज से आह्वान किया । प्रदेशाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने भी नव कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की व समाज के हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व को बढ़ने के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने की बात कही व सीख दी ।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों व अन्य सभी समाज बंधुओं की भारी मात्रा में उपस्तिथि रही । कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीमती गायत्री बरडवा व डॉ. ओम प्रकाश लेखराव ने किया ।