बीकानेर (ओम दैया)। संत पीपाजी ने वर्षो पहले राष्ट्र के उत्थान के जो आज भी देश अनुशरण्य है ओर उनके अनुयायी पीपा क्षत्रिय समाज के लोग कर रहे हैं। मुख्यातिथि महापौर नारायण चौपड़ा ने अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा बीकानेर इकाई द्वारा 31 अक्टूबर 2017 में हुए सामुहिक विवाह के सहयोगियों के सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी के अवसर पर हंसा गेस्ट हाउस नोखा रोड गंगाशहर कहे।
चौपड़ा ने कहा कि समाज में होने वाली गतिविधियों से समाज में एकता और गतिशील की परम्परा कायम रहती हैं। महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर ने महासभा में आगमी चुनाव पर चर्चा की। सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष भंवरलाल बडगुजर ने घोषणा करते हुए कहा कि 2019 पांचवा सामुहिक विवाह प्रस्ताव रखा गया है। कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा सहयोगियों व कार्यकताओ का अतिथि द्वारा मोमेंट देकर सम्मान किया गया।
मंच को रामराज टाक उपाध्यक्ष, गिरधरलाल दैया, समाजसेवी, झवरलाल दैया गंगाशहर अध्यक्ष, हनुमान गोयल समाज सेवी नोखा, आदि ने सम्बोन्धित किया। इस अवसर पर राजकुमार कच्छावा, लक्ष्मीनारायण दैया नापासर घेवरचंद तँवर सुरेंद्र सोलंकी, रामदेव दैया, भवानीशंकर बडगुजर, नोखा सत्यनारायण राखेचा, कन्हैया लाल सुथार, सुरेन्द्र डागा,अर्हम स्कूल ओमप्रकाश दैया (एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी वर्ग राजस्थान), रामगोपाल पँवार, लक्ष्मण सोलंकी, रामसिंह सोलंकी, अखेचन्द सोलंकी, कमल चौहान, शिव कुमार सोलंकी, करणीदान कच्छावा, बाबूलाल सोलंकी, जसवंत दैया, धनराज कच्छावा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मंच संचालन डॉ विष्णुदत्त व मुकेश दैया ने किया। इस अवसर पर चतुर्थ सामूहिक विवाह समरिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।(PB)