नई दिल्ली तीन तलाक बिल राज्यसभा में रखा गया दिन भर लंबी बहस चली आखिरी कर तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास हो गया पहले तीन बार यह दिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाया पिछली मोदी सरकार ने कोशिश की थी लेकिन 2019 के चुनाव के बाद लगने लगा था कि इस बार फिर मोदी सरकार तीन तलाक बिल को लेकर आएगी और पास कर आएगी हुआ

वही लोकसभा के प्रथम सत्र में ही तीन तलाक बिल लोकसभा में रखा गया और पास हो गया उसके बाद उसे राज्यसभा में भेजा गया और 30 जुलाई 2019 को यह ऐतिहासिक बिल राज्यसभा में पास हो गया पक्ष में 99 मत पड़े विपक्ष में 84 मत पड़े इस बिल के पास हो जाने से यह स्पष्ट हो गया कि मोदी सरकार की इच्छा शक्ति है सरकार जिस काम को भी अपने हाथ में लेती है उसे पूर्ण करके ही दिखाती है

garden city bikaner