बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति, बीकानेर व संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 6 विषेशज्ञ चिकित्सकों डा. अजय शर्मा, डा. प्रवीण शर्मा, डा. संजय सोमानी, डा. संदित वैष्णव, डा. कमलदीप व डा. अदिति मित्तल ने अपना सहयोग दिया। उक्त कैम्प के प्रभारी डा. वेद गोयल थे। कैम्प प्रारम्भ में अग्रवाल समाज चेतना समिति अध्यक्ष श्रीमति आभा गुप्ता ने सभी का स्वागत कर कैम्प का उद्घाटन किया।
कैम्प में कई जांचे नि:शुल्क की गई एंव नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। उक्त कैम्प का समय दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया था। जबकि लोगो के उत्साह को देखते हुए कैम्प सांय 4 बजे तक चला। कैम्प के समापन पर जयपुर हॉस्पिटल से पधारे सभी डाक्टरों व उनके सहयोगीयों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कैम्प में मुख्य विनोद गोयल ने सभी का आभार प्रकट किया। कैम्प में मनीष चौधरी, मनीष गुप्ता, सुशील बंसल, श्रीमति निधि गुप्ता, श्रीमति सुरभी अग्रवाल, श्रीमति वन्दना गोयल, सुनील बंसल, दिपेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, ईशा अग्रवाल, प्रशान्त अग्रवाल, पुरूषोतम मित्तल, प्रमोद देवड़ा, श्रीमति मनीषा गाड़ोदिया, सोमेश अग्रवाल इत्यादि ने मुख्य भूमिका निभाई।