भीलवाड़ा / OmExpress News। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सोमवार को भीलवाड़ा व टोंक के कार्यकर्ता सम्मेलन में कई सलाह दी।शाह के करीब 35 मिनट के भाषण में कई बार उन्होंने कार्यकर्ताओं को नाराजगी नहीं रखने की सलाह दी। Amit Shah Bhilwara Visit

कार्यकर्ताओं को 23 सूत्रीय कार्यक्रम पर फोकस करना होगा

महागठबंधन पर वार…जो कभी एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे वे अब गले मिल गए। जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने मंच संचालन के दौरान बीच-बीच में नारे लगाने पर रोक लगा दी लेकिन पीछे बैठे प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने उनसे कहा कि नारे लगाने दीजिए। इसके बाद अग्रवाल फिर माइक पर बोले कि नारे लगा सकते हैं।

 

प्रदेश अध्यक्ष सैनी के बोलते समय माइक अचानक बंद हो गया इसलिए उनका भाषण रोकना पड़ा। इससे मंच पर अव्यवस्था भी हो गई। कुछ पदाधिकारी नाराज भी नजर आए।मंच पर स्वागत कार्यक्रम भी गड़बड़ा गया। सांसद बहेड़िया को भी बोलना था लेकिन उनका नंबर नहीं आया। शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मोनी बाबा और राहुल गांधी को कई बार भाषण में राहुल बाबा कहा। उन्होंने कहा कि बाबा प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। सम्मेलन के बाद जब शाह कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर रहे थे उसी समय भीड़ ने राम मंदिर के नारे लगाए। Amit Shah Bhilwara Visit

एक ओर भाजपा व एनडीए तो दूसरी ओर महागठबंधन

जो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे वे मोदी के डर से गले मिल गए हैं। महागठबंधन का कोई सिद्धांत और नेता नहीं है। एक बार राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार हो सकता हूं तो महागठबंधन के दूसरे नेता विरोध में उतर आए। महागठबंधन में ऐसे नेता है जिनको हम पहले ही राज्यों में परास्त कर चुके हैं। एक मंच पर आकर हाथ पकड़ने से संगठन खड़ा नहीं होता। Amit Shah Bhilwara Visit

चुन-चुन कर घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेंगे – Amit Shah Bhilwara Visit

देश में करोड़ों घुसपैठिए घुसे हुए हैं। इसलिए आसाम को पायलट प्रोजेक्ट में लेकर इनको मतदाता सूची से हटाया जाए। इस सूची में 40 लाख लोगों का नाम आया है। इनकी महागठबंधन के दलों को चिंता हो गई। कांग्रेस को इनका मानवाधिकार तो दिखता है लेकिन जब ये बम धमाके करते हैं तो उन्हें नजर नहीं आता। पूरे देश में से घुसपैठियों को चुन-चुन कर देश से बाहर निकाला जाएगा। हम उन्हें देश में नहीं घुसने देंगे।

55 साल और चार पीढ़ी का हिसाब जनता को दें

55 साल तक कांग्रेस का शासन रहा। पंचायत से लेकर केंद्र तक कांग्रेस की सरकार रही तो आपने क्या किया? हम आपको हिसाब नहीं देंगे। जनता आपसे 4 पीढ़ी का हिसाब मांग रही है। कांग्रेस की आंख पर तो इटालियन चश्मा है। देश के प्रधानमंत्री की जान लेने के षड़यंत्र हो रहे हैं। कांग्रेस शासन में पाकिस्तानी सेना हमारे जवानों के सिर काटकर ले गई लेकिन हमने पाक की सीमा में घुसकर दुश्मनों को मारा। जवानों का बदला लेने वालों की सूची में अमेरिका व इजराइल के बाद भारत का भी नाम जुड़ गया। जब राहुल गांधी भीलवाड़ा आए तो उनसे इस तरह के सवाल करें। Amit Shah Bhilwara Visit

वसुंधरा के नाम का दो बार जिक्र किया

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भाषण पूरी तरह से केंद्र सरकार, केंद्रीय मुद्दे और पीएम नरेंद्र मोदी पर ही केंद्रित था। उनके 35 मिनट के भाषण में दो बार वसुंधरा सरकार का जिक्र हुआ। शाह ने मोदी सरकार की ओर से चार साल में किए गए काम को भुनाया और कार्यकर्ताओं को काम करने की सलाह दी। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो गरीब चाय पीने वाले के बेटे काे प्रधानमंत्री बना सकती है। Amit Shah Bhilwara Visit

उदयपुर में आयोजित हुई भाजपा की सोशल मीडिया वाॅलेंटियर्स मीट, आईटी विभाग प्रमुख अविनाश जोशी रहे मौजूद, सांझा की रणनीति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को उदयपुर में आयोजित सोशल मीडिया वाॅलेंटियर्स मीट में एक बार फिर बीकानेर के अविनाश जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक जोशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के साथ न केवल मंच सांझा किया, बल्कि अपनी बात भी रखी। उन्होंने भाजपा आईटी विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्यों तथा आगामी रूपरेखा की जानकारी दी।
समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम माथुर, राष्ट्रीय महासचिव श्री मुरलीधर राव, आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक श्री अमित मालवीय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी, प्रदेश के गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, महापौर चंद्रसिंह कोठारी तथा उदयपुर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
यह लगातार दूसरा मौका है जब जोशी ने श्री अमित शाह की मौजूदगी में आईटी विभाग की रीति-नीति सांझा की। जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। श्री शाह द्वारा जयपुर के बाद उदयपुर में इस कार्यक्रम को संबोधित किया गया है। वहीं श्री शाह 22 सितम्बर को कोटा में सोशल मीडिया वाॅलेंटियर्स मीट में भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।