Postar Vimochan
बीकानेर। समस्त ग्रामवासी एवं हर हर महादेव कावड़ संध उदयरामसर के तत्वाधान में षिव मंदिर मैन बाजार उदयरामसर में सर्वगृहषांति हेतु सनातन परिवार के सानिध्य में महाषिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रथम बार सामुहिक पार्थिव षिवलिंगों का दिनांक 13 फरवरी 2018 को महाभिषेंक दोपहर 12.15 बजे से सांय 5.15 बजे तक होगा साथ ही रात्रि 9 बजे भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमें षंकर व्यास एंड पार्टी की ओर से भजन प्रस्तुती दी जाएगी ।

WhatsApp Image 2018-02-09 at 2.50.58 PM

कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन शनिवार को हर हर महादेव कांवड़ संध के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी षिव सिंह चैहान, संत्येद्र सिंह यादव, मनोज यादव, निर्मल भाटी, नरेन्द्र बन्ना, मोहित यादव, गजेन्द्र नाई, राजेन्द्र सुथार, षिव यादव, राहुल यादव, मोतीलाल सुथार, पंकज सोनी, श्रवण यादव, हरीष यादव ने किया । इस अवसर पर गॉंव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थें । महाभिषेक आचार्य पं. अमित पुरोहित, पं. पंकज व्यास व पं. आषीष व्यास के द्वारा करवाया जाएगा ।