बीकानेर। ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन की पूर्व में नई दिल्ली में वर्किग कमीटी की मीटिंग की गई थी। इसके पश्चात 1,2 नवम्बर को कोटा में ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के वार्षिक अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया था कि सरकार द्वारा रेल कर्मचारियों की उचित मांगे नहीं मानी जार ही है जिसके कारण से कर्मचारियों में काफी रोष बढ़ता जा रहा है इन सब बातों को लेकर के ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन ने11दिसम्बर2018 से वर्क टू रूल हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में एनडब्ल्यूआरईयू के महामंत्री मुकेश माथुर पूरे जोन में समस्त एनडब्ल्यूआरईयू के पदाधिकारयिों से चर्चा करेगें। इसी कड़ी में 27 नवम्बर को बीकानेर मंडल पर पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए आ रहे हैं। बीकानेर मंडल के मंडल सचिव अनिल व्यास ने बताया कि बीकानेर मंडल की विभिन्न समस्यों को लेकर 14 दिसम्बर को वार्षिक निरीक्षण हेतु महाप्रबन्धक के दौरे पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।(PB)