बीकानेर । नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से निर्धन, श्रमिक वर्ग के लोगों को पौष्टिक भोजन मिल सकेगा।
कृपलानी शुक्रवार को नगर निगम परिसर म अन्नपूर्णा फूड वेन के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम म बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो गरीब व्यक्ति धन के अभाव म अच्छा भोजन नहीं कर पाते उनके लिए अन्नपूर्णा रसोई वरदान सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 6 माह म सम्पूर्ण राज्य म यह योजना लागू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के अभिनव प्रयास से देश म प्रथम बार फूड वेन के माध्यम से नाश्ता एवं भोजन, जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धन, कच्ची बस्तियों म अन्नपूर्णा फूड वेन की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि बीकानेर के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां एलिवेटेड रोड का शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। गत तीन वर्षों म राज्य सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुंखी विकास के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के सफल क्रियान्वयन से वर्षा जल का संरक्षण हो सका है। उन्होंने शहर को शत्प्रतिशत ओडीएफ बनाने म सहयोग देने के लिए आमजन से अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन तथा ग्रीन व क्लीन राजस्थान के लिए सभी अपना योगदान द।
महापौर नारायण चोपड़ा ने बताया कि फूड वैन के माध्यम से मजदूरों एवं जरूरतमंदों को प्रतिदिन 5 रूपये म नाश्ता व 8 रूपये की दर से शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। फूड वैन श्रीगंगानगर रोड पर रोडवेज बस स्टेण्ड व कृषि मंडी के मध्य एवं पीबीएम अस्पताल मार्ग पर शिशु चिकित्सालय के समीप उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि 3 अन्य स्थानों का चयन भी शीघ्र किया जाकर वहां फूड वैन उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर अतिथियों, निकटवर्ती कच्ची बस्तियों के बच्चों व महिलाओं ने भी फूड वैन से भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधायक डॉ. गोपाल जोशी, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक शिमला बावरी, उपमहापौर अशोक आचार्य, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, श्रीगंगानगर न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल, जीवन संबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चंद्रशेखर श्रीमाली, सुमित गोदारा, रामगोपाल सुथार, अखिलेश प्रताप सिंह, न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, हजारीराम ज्याणी, शिवलाल तेजी, भंवर पुरोहित, मधुरिमा सिंह, रतनलाल, विजय सिंह, जावेद कोहरी सहित पार्षद, जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।
नगरीय विकास मंत्री का किया स्वागत
कृपलानी के शुक्रवार को बीकानेर आगमन पर सर्किट हाउस म सिंधी सेन्ट्रल पंचायत संस्था, जनप्रतिनिधियों व आमजन द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधायक डॉ.गोपाल जोशी, विधायक शिमला बावरी, महापौर नारायण चोपड़ा, उपमहापौर अशोक आचार्य, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, श्रीगंगानगर न्यास अध्यक्ष संजय महिपाल, सुमित गोदारा, रामगोपाल सुथार, मोहन सुराणा, मीना आसोपा, अखिलेश प्रताप सिंह, अरविन्द किशोर आचार्य, शिवकुमार रंगा, सलीम भाटी, पाबूदान सिंह, विजय उपाध्याय, विष्णु पुरी, सुमन जैन, अयूब कायमखानी, श्यामसिंह हाडलां, आनन्द जोशी, अनवर अजमेरी, अशोक प्रजापत, अनिल पाहुजा, सुरेश शर्मा, लालचंद तुलस्यानी, अनिल, देवीचंद खत्री, सुरेश हिन्दुस्तानी, भगवती प्रसाद सहित सहित पार्षद, जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।
किराया नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत आ रही विसंगतियों के समाधान लिये नगरीय विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन
शिष्टमंडल ने श्रीचंद कृपलानी से निवेदन किया कि सरकार को व्यापारियों के हित में इस मुद्दे पर शीघ्र ध्यानाकर्शण कर अपने घोशणा पत्र में किए वादे के अनुरूप कार्यवाही कर व्यापारियों को राहत प्रदान करन चाहिये। भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल होने के कारण व्यापार जगत को इस मुद्दे पर सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने की काफी उम्मीद है कि सरकार किराया कानून में आ रही विसंगतियों से व्यापारियों को राहत प्रदान करेगी। शिष्टमंडल ने उम्मीद जाहिर की कि माननीय मंत्री जी इस मुद्दे पर निजी रूप से हस्तक्षेप करेंगे और व्यापारीयों को इस काले कानून से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। शिष्टमण्डल ने कहा कि आप पूरे राज्य के व्यापारियों को जयपुर बुलाकर इस बारे में विस्तार से बात करें जिससे इसके हल का कोई सकारात्मक रास्ता निकले।
नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने शिष्टमंडल से काफी सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि वे स्वयं इस मुद्दे पर माननीया मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर तुरंत ही इस मुद्दे का हल निकलवाने का का प्रयास करेंगें। मंत्री जी ने कहा कि आष्वयक हुआ तो मैं व्यापारियों को जयपुर बुलाकर इस समस्या के सामाधान के प्रयास करूंगा।
शिष्टमंडल में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के मंडल सह सचिव सुरेन्द्र पटवा, कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी, मोहनलाल राठी, देवीचंद खत्री, दिनेश मोदी, श्याम मूलचंदानी, कन्हैयालाल, अनिल तुलस्यिानी, वामनलाल, राजकुमार रमाणी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल थे।
विभिन्न वार्डों की समस्याओं को लेकर मंत्री का किया घेराव
गौड़ ने मंत्री से कहा की शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओ की भरमार है,आये दिन आवारा पशुओ की वजह से बड़ी बड़ी दुर्घटनाए हो रही है। इसको लेकर जिला कलेक्टर,नगर निगम आयुक्त को कई बार शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी पुख्ता इंतजाम नही किया गया है।वही पंचशती सर्किल से व्यास कॉलोनी जाने वाली सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। और रानी बाजार डाक बंगले के पीछे से यादव काम्प्लेक्स कोड़ा कॉलोनी में नाला जगह जगह से टूट चूका है। नाले के क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर जगह जगह से टूट चुकी है। व्यास कॉलोनी थाने से खतुरिया कॉलोनी खदानों तक सड़क निर्माण नही होने से राहगीरों को आवागमन में समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न वार्डों की सड़के ,नालिया और रोड लाइट की समस्या का समाधान शीघ्र करवाने की मांग की।
इस अवसर पर जलक कोड़ा,उषा हिमांशु कोड़ा,राधा भार्गव,संध्या द्विवेदी,आशा स्वामी,सुनीता कोड़ा,मुकेश माथुर,गुलशन कुमार,अजय चौहान,दिनेश माथुर,आर.के शर्मा,सचिन भाटिया,नवीन पाण्डेय,लछीराम,मुकेश,राकेश,राहुल सहित बड़ी संख्या में शहर की समस्या को लेकर लोगो ने विरोध दर्ज कराया।