बीकानेर । केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के मोमासर में जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत की। यह पखवाड़ा 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर उन्होंने मोमासर के मुख्य बाजार में लगभग 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ‘स्वच्छता रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छता है जहां, जिंदगी है वहां’, ‘शौचालय बनाओ-बीमारी भगाओ’ तथा ‘स्वच्छ मोमासर-स्वस्थ मोमासर’ जैसे नारों के बीच आमजन को स्वच्छता की अहमियत बताई। रैली इससे पहले गांव के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई मुख्य बाजार पहुंची तथा यहां से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विसर्जित हुई। जहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने ‘स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक अध्यापक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को हिन्दी, गणित एवं अन्य विषयों के टिप्स दिए।
मेघवाल ने कहा कि बच्चे संस्कारवान एवं चरित्रवान बनें तथा अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का आद करें। महात्मा गांधी के सिद्धांतों के अनुसार सदैव सत्यपथ पर चलें तथा सच्चाई का सामना करना सीखें। विद्यार्थियो को नशे से दूर रहने की सीख दी। उन्होंने मोमासर में चल रहे सफाई अभियान की सराहना की तथा यहां अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘क्लीन मोमासर, ग्रीन मोमासर’ की भावना के अनुसार कार्य करते हुए मोमासर के ग्रामीण, जिले में एक मिसाल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण पूरे मनोयोग के साथ इस कार्य में जुड़ें और बेहतर परिणाम दें तो प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ मे इस प्रयास को सम्मिलित क रवाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समूचे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आमजन की भागीदारी इसकी सफलता में बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में धन की कमी नहीं आने दी जा एगी।
बनाया जाए ‘विलेज डवलपमेंट प्लान’
केन्द्रीय मंत्री ने विद्यालय में आयोजित विशेष ग्राम सभा के दौरान कहा कि पंचायत द्वारा ‘विलेज डवलपमेंट प्लान’ बनाया जाए तथा इसके अनुसार कार्य हों। उन्होंने क हा कि केन्द्र सरकार की मंशा है कि गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी आधारभूत सुविधाएं मिलें। विशेष ग्राम सभा के दौरान 1.50 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए। इनमें पक्की ईंटों के सडक़ मय नाली निर्माण के 43, नाली निर्माण के 17, ग्रेवल सडक़ के सात, बरसाती पानी निकासी के लिए नाला निर्माण के तीन सहित आंगनबाड़ी, पशु हॉस्पिटल, पंचायत, अटल सेवा केन्द्र, खेल मैदान सहित विभिन्न भवनों की मरम्मत तथा चारदीवारी आदि कार्य सम्मिलित हैं। इस अवसर पर सरपंच जेठाराम भांभू, पंचायत प्रसार अधिकारी दुर्गाराम पारीक सहित ग्रामीण मौजूद थे।
स्वच्छता प्रहरी संस्थान के कार्यों का सराहा
केन्द्रीय मंत्री ने मोमासर में स्वच्छता प्रहरी संस्थान और जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण के लिए किया जा रहा कार्य अनुकरणीय है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने स्वयं श्रमदान किया तथा स्वच्छता का महत्त्व बताया। बेल्जियम रहने वाले मोमासर मूल से सुरेन्द्र पटावरी ने कहा कि बेल्जियम के नागरिक किसी प्रकार की गंदगी सडक़ों पर नहीं फैंकते। वहां कचरे का सुरक्षित निस्तारण होता है। मोमासर के लोग भी इसका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि इसी स्कूल में उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई है। स्कूल के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। अशोक पटावरी ने मोमासर के मगरिया जोहड़ के पुनर्रूद्धार एवं क्षमता संवर्धन की मांग केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखी। श्री मेघवाल ने कहा कि प्राथमिकता से यह कार्य करवाया जाएगा। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के समन्वयक महेन्द्र सिंह शेखावत, स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहरसिंह यादव, सुधीश शर्मा भी मौजूद थे।
शेखावाटी उत्सव का किया उद्घान
केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्य मंत्री ने रविवार को ही मोमासर के भोमियाजी मंदिर परिसर में दो दिवसीय शेखावाटी उत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृतियों में से एक है। शेखावाटी महोतसव में इसकी झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में किए आयोजन को सराहनीय बताया। इस अवसर पर पोकरण के बरकत खां एवं जलाल खां ने भजनों की प्रस्तुति दी, केन्द्रीय मंत्री ने इसकी व्याख्या करते हुए, भजनों के प्रसंग के बारे में बताया।