केन्द्रीय राज्य मंत्री माननीय अर्जुनराम मेघवाल के तीसरी बार बीकानेर लोकसभा से भारी वोटों से चुनाव जीतने के बाद पहली बार दिल्ली पहुँचने पर उनके निवास-स्थान पर शिवा फाउण्डेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित भारद्वाज एवं राजस्थान इकाई संरक्षक भैराराम कुमावत, शिवा फाउंडेशन ट्रस्टी एवं पीजीडीएवी कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर कुमावत के नेतृत्व में शिवा फाउण्डेशन राष्ट्रीय एवं राजस्थान इकाई टीम तथा कोलायत क्षेत्रवासियो विशेष रूप से खारी चारनान् पंचायत की ओर से भव्य स्वागत सत्कार किया।
सभी ने अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर भव्य जीत की बधाई दी। इस अवसर पर बीकानेर क्षेत्र से भगूंता राम कुमावत, महावीर जालप, हुकमचंद कुमावत, लक्ष्मण राम माहर, मुकेश सुथार ,हजारीराम मेघवाल, मनोज गोदारा तथा चंद्र प्रकाश भाम्भु आदि ने साहब को बधाई दी तथा बीकानेरी संस्कृति सँझा साफा और माला पहनाकर कर लड्डू से मुंह मिठा कराया तथा लोकसभा चुनाव के संघर्ष के कुछ राजनीतिक पलों को मेघवाल के साथ साझा किया।