जैतसर।(ओमएक्सप्रेस न्यूज)डामर सड़क की पूर्ण निर्माण तिथि अप्रेल 2019 निकलने के बाद भी सड़क अधरझुम में लटक रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ -अनूपगढ़ सड़क मार्ग पर10 सरकारी बस स्टेंड हे जहां से गाँव 10 सरकारी जाने वाली लिंक सड़क मार्ग निकलता है जिसकी लगभग 10 किलोमीटर लम्बाई हे और चौड़ाई 10 फीट बताई गयी है ।
इस सड़क का ठेका 54 लाख रुपये में किसी एमडी फर्म रायसिंहनगर ने लिया हुया हे जिसको प्रारम्भ करने की तिथि 11अगस्त 2018 थी और कार्य पूर्ण करने की तिथि 10अप्रेल 2019 थी जबकि पूर्ण निर्माण की तिथि निकलने के बाद भी यह सड़क अधरझुम में पड़ी है । यह सड़क सर्वजनिक निर्माण विभाग अनूपगढ़ द्वारा बनाई जा रही है और इसकी देखभाल अधिशाषी अभियन्ता एसएल व् सहायक अभियंता सुखदेव सिंह कर रहे थे मगर फिट भी इस सड़क को अधरझुम में छोड़ दिया गया है ।
जैतसर कृषि उपज मंडी समिति के वाइस चेयरमैन मुकेश खिलेरी सहित ग्राम पंचायत 10 सरकारी के मुख्य व् गणमान्य लोगों ने रोष जताया और कहा कि जिस सड़क की पूर्ण निर्माण तिथि निकल चुकी है और वह अभी भी अधूरी पड़ी है तो यह हमारे लिए व् गाँव के लिए अच्छी बात नही है । ठेकेदार व् अधिशाषी और सहायक अभियन्ता ने अपनी जुम्मेदारी सही तरीके व् अपने फर्ज को सही नही निभाया है । गाँव वालों ने कहा कि इस सड़क की चौड़ाई पहेले से दो फीट बढ़ाई हे पहेले 10 फीट थी और अब 12 फीट हो गयी परन्तु इस सड़क के किनारों पर बरड़ा डालकर छोड़ दिया गया है ।
सूत्रों का कहना है ठेकेदार , अधिशाषी अभियन्ता व् सहायक अभियंता की भेंट चढ़ गई है इस डामर सड़क का 54 लाख का ठेका होने के बावजूद भी कार्य अधूरा छोड़कर गायब हो गए तथा ग्रामीणों का कहना हे कि इस सड़क को 10 अप्रेल 2019 को कम्प्लीट करना था मगर अभी तक आधा कार्य भी नही हुया हे । सार्वजनिक विभाग के उच्चाधिकारियों को व् 181 पर शिकायत करने के लिए ग्रामीणों ने कमर कस रखी है ।