बीकानेर । कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याषी पूनम कंवर भाटी को जन सम्पर्क अभियान के दौरान अपने विधान सभा क्षेत्र में छत्तीस कौमों का समर्थन मिल रहा हैं ।
अब तक वे जिन गांवों में गयी है जनता उनका जबर्दस्त स्वागत कर रही है ।
वही जीत के नारे लगाकर उन्हे खुलकर समर्थन दे रही है । गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी ने पलाना, बरसिंहसर, बासी, लालमदेसर मगरा, स्वरूपदेसर, भोजुसर, गोयलरी, रेख राणासर, चानी व इन्दों का बाला में सघन जन सम्पर्क किया ।  इस अवसर पर पूनम कंवर भाटी ने कहा कि कोलायत का विकास भाजपा के शासन में ही हुआ है  किसानों की किसी स्तर की समस्या हो माननीय देवी सिंह जी भाटी ने किसानों के काम को व्यक्ति काम समझा और किसानों के हितों के लिए चाहे राज्य सरकार के स्तर पर या जिला स्तर पर करना हो उन्होने किया पूनम कंवर भाटी ने कहा कि आप लोगों का हमेशा ही पारिवारिक सदस्यों जैसा सहयोग मिलता रहा है । आशा करती हूॅ कि भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा। क्षेत्र के मौजीज लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है व इन गांवों में भाजपा रिकार्ड मतों से आगे रहेगी ।


भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी ने कल शुक्रवार को मण्डाल चारनान, मण्डाल भाटियान, गडिय़ाला, गिराजसर, देवड़ों की ढाणी, जैतुगों की ढाणी, सोलंकियां की ढाणी, नगरासर, सोफरों की ढाणी, सेवड़ा, मेडी का मगरा व बैरा देदावतान में जन सम्पर्क करेगी।
वही आज स्व. महेन्द्रसिंह भाटी की पुत्री गीताजंलि, स्व. रवीन्द्र सिंह भाटी की पत्नी प्रियंका कंवर पुत्री अन्सिता कंवर ने गुड़ा व बीठनोक में घर-घर जाकर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी को वोट देने का आग्रह किया ।

 

सॉब नहीं सबका साथी बनकर चुनावी जंग में उतरा हूं-युधिष्ठर सिंह

बीकानेर। विधानसभा चुनावों में बीकानेर पूर्व सीट से दमदार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे युधिष्ठर सिंह भाटी ने प्रचार अभियान  के तहत गुरूवार को आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि मैं सॉब नहीं सबका साथी बनकर चुनावी मैदान में उतार हूं,उन्होने जोशीले अंदाज में कहा कि मैंं किसी पार्टी का प्रतिनिधी बनकर चुनाव लड़ रहा हूं। हालांकि मुझे बागकी कहकर संबोधित किया जा रहा है लेकिन मैंने बगावत नहीं की है बल्कि  चुनावी मैदान में उतर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का मान रखा है। उन्होने कहा कि नामांकन भरने से पहले सब कह रहे थे यह भाटी बैठ जायेगा,लेकिन जनता के दम पर मैदान में उतरा यह भाटी बैठने वालों में नहीं बल्कि सीना तान कर संघर्ष किया है। भाटी ने कहा कि संघर्ष ही मेरा जीवन रहा है,सालों से मैं शहर में गरीब और शोषित वर्ग के लोगों के लिये संघर्ष करता रहा हूं।  चुनावी प्रचार के लिये  समर्थकों की फौज के साथ जन संपर्क अभियान का एक चरण पूरा कर चुके युधिष्ठर सिंह भाटी ने गुरूवार को प्रचार की मुहिम का दूसरा चरण शुरू करते हुए विधानसभा क्षेत्र के अनेक इलाकों में दस्तक देकर मत और समर्थन की अपील की,प्रचार अभियान के दौरान कई इलाकों में उत्साही लोगों ने युधिष्ठर सिंह भाटी का स्वागत सम्मान किया तथा इंद्रा कॉलोनी में समर्थकों ने उन्हे केलों से तौला।

कांग्रेस में ऐसी गिरावट कभी नहीं देखी- रविशंकर प्रसाद


बीकानेर। चुनावी समर में भाजपा का प्रचार करने बीकानेर शहर मे आये केंद्रीय विधि और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है।
उन्होने कहा कि हकीकत में राहुल गांधी किसी पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने के लायक भी नहीं है,लेकिन कांग्रेस ने उन्हे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिम्मा सौंप रखा है,यह कांग्रेस की सबसे बड़ी मजबूरी है,क्योंकि कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के अलावा को कोई विकल्प नहीं है। यहां मीडिया से रूबरू हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि  कांग्रेस अध्यक्ष को ही चुनावों में अपनी जात बिरादरी याद आती है। कांग्रेस विकास की राजनीति से दूर जात-पात की राजनीति में विश्वास करती है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माता और पिता को लेकर आपत्तिजनक वक्तव्य दे रहे हैं।  उन्होने कहा कि कांग्रेस में ऐसी गिरावट उन्होने कभी नहीं देखी। राजस्थान में चुनावी जीतने के लिये कांग्रेसी नेता मर्यादाएं लांघ रहे है। कांग्रेस विकास की नहीं जातिवाद की राजनीति करती है। एक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजस्थान में इस बार इतिहास बदलने वालों है क्योंकि यहां लगातार दुबार भाजपा सरकार सत्ता में आ रही है। इसअवसर पर शहर जिला मंत्री दीपक पारीक शहर भाजपा प्रवक्ता मनीष पारीक विधि मंत्री के साथ  मौजूद रहे।(PB)