केंद्रीय साहित्य अकादेमी के राजस्थानी भाषा परामर्शक मंडल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादी’ से नगर के साहित्यकारों ने राज.साहित्य के विकास पर की चर्चा

APP_Bikaner_040252_20180217164431_IMG_0077

बीकानेर.राजस्थानी भाषा की मान्यता। राजस्थानी साहित्य के विकास और साहित्य परंपरा की समृद्घता ओर अधिक बढाने के लिए शनिवार को नगर के साहित्यकारों ने सुझाव रखे। मौका था केंद्रीय साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्शक मंडल के नवनियुक्त संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादी’ से बंतळ के इस आयोजन में के दौरान नगर के वरिष्ठ और युवा साहित्यकारों ने केंद्रीय साहित्य अकादेमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के माध्यम से राजस्थानी भाषा साहित्य की समृद्धि और उसके विकास को लेकर चर्चा की तो वहीं अनेक सुझाव भी दिए।

pratap & pratap-1

जिला उद्योग संघ, रानीबाजार के सभागार में साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा और भवानी शंकर व्यास विनोद के सानिध्य में हुए बंतळ कार्यक्रम के दौरान रचनाकारों ने राजस्थानी भाषा को देश के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने, साहित्य की विभिन्न विधाओं के साथ ही अर्थशास्त्र, वाणिज्य आदि विषयों पर लेखन को बढावा देने, अन्य भाषाओं में राजस्थानी कृतियों के अनुवाद कार्य को करने, प्राचीन पांडुलिपियों पर कार्य करने के साथ-साथ शब्दकोष और भाषा की सरलता-एकरूपता, राजस्थानी ग्रंथों के डिजिटलाइजेशन और नई पीढ़ी में राजस्थानी भाषा-साहित्य के प्रति रूचि बढाने के कार्य प्राथमिकता से करने के सुझाव रखे गए।

vinita store

इस मौके पर साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा और भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ ने भाषा-साहित्य के विकास के लिए नए प्रयोग करने की सलाह प्रदान की। इस मौके पर राजस्थानी परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने भाषा और साहित्य की समृद्घता के लिए नई संभावनाओं और निरंतरता को कायम रखने के साथ ही युवा और महिला लेखन को बढावा देने के कार्य करने के विचार को सांझा किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचिसिया, सुभाष मित्तल, विनोद गोयल और निर्मल पारख ने आचार्य का सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजेंद्र जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई वहीं समापन पर आभार कमल रंगा ने जताया। कार्यक्रम का संचलन हरीश बी.शर्मा ने किया।

ये रहे मौजूद
शमीम बीकानेरी, बुलाकी शर्मा, डॉ.नीरज दइया, नवनीत पांडे, अनुराग हर्ष, हरिशंकर आचार्य, प्रमोद कुमार चमोली, जाकिर अदीब, वली मो.गौरी, मनीष कुमार जोशी, राजाराम स्वर्णकार, चंद्रशेखर जोशी, इरशाद अजीज, डॉ.प्रकाश अमरावत, डॉ.मेघना शर्मा, डॉ.अजय जोशी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, डॉ.गौरीशंकर प्रजापत, नगेंद्र नारायण किराडू, ओम प्रकाश सारस्वत, अमित गोस्वामी, मुईनुद्दीन कोहरी, नदीम अहमद नदीम, संजय जनागल, अशोक सोनी, ऋतु शर्मा, सीमा भाटी, चंचला पाठक, रचना शेखावत, डॉ.रेणुका व्यास, रामसहाय हर्ष, अजित राज, डॉ.कृष्णा आचार्य, भगवती सोनी आदि।

kishan sweets