बीकानेर। सुजानदेसर गंगाशहर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट मण्डल बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी से मिला तथा उन्हें बारह महादेव एवं हनुमान मंदिर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने, पानी की 3 इंच पाईप लाईन डलवाने, वृक्षारोपण करने हेतु सहयोग करने का निवेदन किया। डॉ. जोशी ने शिष्ट मण्डल को सहयोग का आश्वासन दिया। शिष्ट मण्डल में बाबूलाल गहलोत, विजय कुमार गहलोत, सीताराम कच्छावा, श्याम लाल गहलोत, उमेश सांखला, राजकुमार गहलोत, उमेश सांखला तथा भोजराज गहलोत इत्यादि समिति के सेवादार शामिल थे।