रोहतक।(हर्षित सैनी)। 25 से 31 दिसम्बर तक स्थानीय सेक्टर-3 स्थित स्काईटेक मॉल में आयोजित होने वाले ग्रैंड विंटर कार्निवल व रोहतक टैलेंट हंट के लिए ऑडिशन कल दिनांक 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे स्काईटेक मॉल में आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए कार्निवल की संयोजिका खुशी मलिक ने बताया कि रोहतक टैलेंट शो के माध्यम से शहर के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जाएगा तथा विजेता प्रतिभागियों को उनका करियर बनाने में सहायता की जायेगी।
उन्होंने बताया कि रोहतक टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह है। इस कार्यक्रम में मिस्टर व मिस रोहतक का चुनाव भी किया जाएगा।
कपिल नागपाल बने गोहाना अड्डा ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान
रोहतक। गोहाना अड्डा ट्रेडर्स एसोसिएशन की एक अहम बैठक आज शाम निरंकारी मार्किट के प्रधान मनोज बत्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एसोसिएशन के तीन वर्षों के लिए निवर्तमान प्रधान कपिल नागपाल को सर्वसम्मति से दूसरी बार प्रधान चुना गया। यह जानकारी देते हुए मनोज बत्रा ने कहा कि कपिल नागपाल एक मेहनती और जुझारू नेता हैंं। उन्होंने गोहाना अड्डा के व्यापारियों के हितों के लिए कई बड़ी लड़ाईयां लड़ी हैं। इसके अलावा वे समस्याओं को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहते हैं। इस अवसर पर कपिल नागपाल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने अपने दूसरी बार प्रधान चुने जाने पर सभी व्यापारियों का धन्यवाद भी किया। ज्ञात रहे कि हाल ही में कपिल नागपाल को दिल्ली गेट एसोसिएशन का भी सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया था।
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को रक्त की जरूरत हो तो वो उनसे सीधा सम्पर्क कर सके हैं। बैठक में सभी व्यापारियों से विचार विमर्श करने के बाद कुलदीप गिल को सरपरस्त, डॉ. जितेन्द्र आर्य को वरिष्ठ उपप्रधन, ओमप्रकाश पाल को उपप्रधान, विनोद सपड़ा को कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र ग्रोवर को सचिव, प्रवीण बजाज को सचिव, राहुल सपड़ा को मीडिया प्रभारी, शौरी मार्किट के सचिव प्रदीप सपड़ा को झज्जर रोड़ रोहतक मार्बल एवं टाईल एसोसिएशन के प्रधान राजू भुटानी को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी के साथ डॉ. अशोक कुमार, रवि सतीजा दलीप कुमार, हरीश तलवार, अमन गिरधर, अविनाश सपड़ा को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर राजेश कुमार, रामप्रकाश, अनिल कुमार, पूर्ण चंद, तुषार, सुभाष पाल, प्रवीण बजाज, राकेश कुमार, प्रकाश, हरबंस गुलाटी, नितिन पाहवा, राजेन्द्र गुलाटी, नरेश कुमार, संजय सोडा, दीपक सपड़ा, कृष्ण लाल, तरूण गुलाटी, सोनू दुरेजा, अमित कुमार, रमेश सतीजा, संदीप आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
माकपा 23 को करेगी नागरिक सम्मेलन-रामचन्द्र सिवाच
रोहतक। नगर निगम के बाद उभरे राजनीतिक परिदृश्य और निगम चुनाव करवाने में राज्य चुनाव आयोग की संदिग्ध एवं गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्यशैली को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का नागरिक सम्मेलन 23 दिसम्बर को आयोजन करेगी। सम्मेलन में सहयोगी राजनैतिक दल, कार्यकर्त्ता एवम् हमदर्द से व्यापक विमर्श के बाद आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी। पै्रस विज्ञाप्ति जारी करते हुए माकपा रोहतक शहर कमेटी के सचिव एडवोकेट रामचन्द्र सिवाच ने कहा कि रोहतक मेयर के चुनाव में पार्टी ने डा. जगमति सांगवान को प्रत्याशी बनाया। जिन्हें कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवम् प्रबुद्ध नागरिकों ने खुला समर्थन दिया। पूरे चुनावी अभियान के दौरान माकपा ने जनपक्षीय मुद्दों को गम्भीरता से उठाया गया। उन्होंने कहा कि सत्तासीन भाजपा की जातिवादी ध्रुवीकरण की विभाजनकारी राजनीति के सामने कांग्रेस व इनेलों के राजनीतिक सर्मपण एवम् समझौतावादी रूख के चलते भाजपा रोहतक में मेयर का चुनाव जीतने में सफल रही। सम्मेलन में चुनावी अभियान की व्यापक समीक्षा, आय-व्यय का ब्यौरा रखा जाएगा। इसके साथ-साथ चुनाव आयोग की अनियमिताओं और शिकायतों पर कार्यवाही न करने के रूख पर भी रणनीति बनाई जाएगी।(PB)