बीकानेर । अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा, युवा प्रकोष्ठ बीकानेर के तत्वाधान में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा/परामर्श शिविर स्थानीय पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन महासभा जिला ईकाई बीकानेर के प्रभारी श्री भंवरलाल जी बड़गुजर, पीपा जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सोलंकी एवं श्री नारायण तंवर, गिरधरलाल दैया, हनुमान सोलंकी, बाबूलाल सोलंकी, राजकुमार कच्छावा, एस.राज, पूनम कच्छावा एवं श्री लक्ष्मण मोदी द्वारा संत पीपाजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस शिविर में आयुर्वेदाचार्य श्री कौशल कुमार कालरा, श्री पवन कुमार इन्दौरिया, श्रीमती रेणुका शर्मा एवं श्रीमती ताहिरा बानो ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में 353 व्यक्ति लाभान्वित हुए। बीकानेर के महापौर श्री नारायण चोपड़ा ने भी शिविर में आकर स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श लिया। शिविर में मधुमेह, जोडो के दर्द, प्रोस्टेट, पथरी, पेट सम्बन्धी बीमारियां, स्त्री एवं पुरूषो के गुप्त रोग, मस्सा आदि बीमारियों हेतु निःशुल्क चिकित्सा/परामर्श श्री कालरा द्वारा दिया गया। साथ ही शुगर एवं हिमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच क्रमशः श्री रामचन्द्र जी टाक, अशोक टाक एवं श्री आनन्द जी दैया, श्री नितेश कुमार सोलंकी द्वारा की गई। स्वाईन फ्लू बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष आयुर्वेदिक काढ़ा श्री कालरा के निर्देशन में करीबन 1000 लोगो को पिलाया गया एवं इसके बचाव के उपाय बताए गए। युवा प्रकोष्ठ बीकानेर के अध्यक्ष श्री रामदेव दैया ने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। युवा प्रकोष्ठ के श्री राजेश जी सोलंकी, श्री मुकेश जी दैया, श्री रामचन्द्र जी टाक, पीसी सोलंकी, जयसिंह तंवर, मनोज सोलंकी, पवन सोलंकी, लक्ष्य टाक, कुशाल टाक, विशाल सोलंकी, सन्नू सोलंकी, विकास सोलंकी आदि ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।