जयपुर।राजकीय उ.प्रा. शाला, राजविर्लग्राम रावलदेवरा प्रांगण में अनकेक सरकारी गैर सरकारी सस्थाओं के साझे प्रयास से आयोजित मानवाधिकारों दिवस समारोह में राष्ट्रीय बाल श्रम प्रोजेक्ट निदेशक बी.एल. वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञापित किया कि भारतीय लोकतन्त्र जीवन की समग्रता पर आधारित है व मानवाधिकारों का सशक्त प्रहरी है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल ने कहा कि लोकतांत्रिक आस्थाओं के अनुरूप मानवाधिकारों का सार्वजनीकरण तथा उनका समयबद्ध सुनिश्चितीकरण आज की सामयिक चुनौती है।

पर्यावरण विद प्रो. एम.पी.एस चन्द्रावत ने युवाओं और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार दिवस मूल्यनिष्ठा के साथ सम्मानपूर्वक जीवन जीने की चेतना का प्रतीक है।

गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि प्रो. रामानन्द यादव,कैप्टन के एल सिरोही,बाबूलाल शर्मा, तोताराम, राजगुप्ता, सुबेसिंह यादव, राजनगुप्ता, अंकित भार्गव, धमेन्द्र शर्मा, प्रो. रितुमाथुर, मुनेश पोसवाल व गुलाबचन्द मीणा, दीपक बागड़ी आदि ने अपने- विचार व्यक्त किये।

इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा। विविध कार्यक्रमों का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विजय जैन व शाला प्रधानाचार्य सुशील कुमार मारू ने किया।(PB)