बीकानेर। नजदीकी गांव जामसर में धार्मिक आस्था का केन्द्र बाबा गंगाईनाथी महाराज का धाम सोमवार की रात भजन वाणियों से गूंजायमान रहा। बाबा गंगाईनाथ समाधि स्थल सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्रपाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति सर्वधर्म समभाव के प्रतीक परम श्रद्धेय श्रीश्री 1008 गंगाईनाथ जी के निर्वाण दिवस का आगाज भजन संध्या से हुआ।

भजन संध्या में ख्यातिनाम वाणी एवं भजन गायकोंं ने अपनी प्रस्तुतियां दी,जागरण में भजन-वाणियों सुनने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालूजन समाधि स्थल पहुंचे। सेवा समिति अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्रपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह विशेष पूजा-अर्चना के बाद संत-समागम व भंडारे में बीकानेर समेत दूर दराज से श्रद्धालूजन प्रसादी ग्रहण पहुंचे। श्रद्धालूओं ने संत महात्माओं से आर्शिवाद लिया और बाबा गंगाईनाथजी की समाधिस्थल पर धोक लगाकर श्रद्धा व्यक्त की।(PB)