जैसलमेर। पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ बाबा रामदेव के 631वें मेले का भादवें की दूज के दिन विधिवत रूप से आगाज हो गया । जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा और एसपी डॉ. राजीव पचार ने शुभवेला में समाधि पर अभिषेकर कर चादर चढ़ाकर और स्वर्ण मुकुट के साथ मंगला आरती कर मेले का आगाज किया । बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने की होड़ सी लगी हुई आज 5-6 किलो मीटर तक लम्बी – लम्बी कतारें लगी हुई है बड़ी बड़ी धजाऐं हाथ में ली बाबा रामदेव की जयकरें लगाते हुए भक्त बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर रहे । आज लाखों में बाब भक्त पहुंचने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने सुरक्षा के कडे इंतजामकर चप्पे – चप्पे पर हथियारबंद जवान तैनात कर दिए गए वहीं मंदिर परिसर के आसपास कमाण्डो तैनात कर दिये । मंगला आरती में एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपराम मेघवाल , मेलाधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत , एएसपी पी डी धानिया , सीओ धीमाराम बिश्नोई सहित जिले व प्रदेश के कई जगहों के ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की ।
15 लाख भक्त कर चुके हैं दर्शन
पिछले कई दिनों से रामदेवरा पहुंच रहे बाबा रामदेव के भक्तों के लिए भादवें की दूज सबसे बड़ा दिन माना जाता है आज के दिन बाबा रामदेव की जन्म हुआ था । भादवें की दूज को बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने वालों की होड़ लगी रहती है। लोगों में बाबा रामदेव के ही दर्शन कर खान पान करने की तमन्ना रहती है । रामदेवरा की होटलें और धर्मशाला हाउस फूल हो गई लाखों में पहुंच रहे भक्त रात्रि विश्राम कर अलसुबह आगाज के दिन मंगला आरती के दर्शन कर मन्नत मांगते है ।
बाबा रामदेव मेले के आगाज से पहले लगभग 15 लाख भक्तों ने बाबा रामदेव समाधि के दर्शनकर लिये । सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किये मंदिरों में आंतकी हमले की आशंका के अलर्ट के बाद पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ बाबा रामदेव मेले में भक्तों में खौफ नही देखा गया क्योंकि मेले का सबसे महत्पूर्ण दिन है भादवें की दूज जिसमें लाखो भक्तों का रामदेवरा पहुंचने का सिलसिला जारी है ।
पुलिस एसपी डॉ राजीव पचार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते 2 हजार से अधिक पुलिस , आरएसी , होमगार्ड के जवान व अधिकारी लगा दिये मेला कट्रोल रूम मंदिर परिसर व आसपास कमांडो तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये । मंदिर समिति और ग्राम पंचायत ने मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये ताकि प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर बनी रहे जिसका सीधा प्रसारण मेलाधिकारी कार्यालय और पुलिस कट्रोल रूम में किया जा रहा है । प्रशासन ने बाबा रामदेव मेला परिसर और मंदिर परिसर में प्रत्येक समय सफाई करवाई जा रही जिसकी समय समय पर मॉनिटरिंग मेलाधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत कर रहे है । जिले के दोंनो उच्चधिकारी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग करते दिशा निर्देश देते नजर आ रहे है ।
जोधपुर स्थिति मसूरिया पहाड़ी पर लोक देवता बाबा रामदेव का मेला सुबह मंगला आरती के साथ शुरू हो गया। बाबा के दर्शन करने लोग कल रात से मेला प्रांगण में एकत्र होना शुरू हो गए थे। सुबह तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। तड़के साढ़े चार बजे बाबा की जयकार के बीच मेला विधिवत रूप से शुरू हो गया।