जोधपुर। बाबारामसापीर का 634वां मेला भादवे की बीज को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। प्रभात बेला में मसूरिया मन्दिर गुरु बालीनाथ समाधी स्थल जोधपुर ओर रूणिचा धाम बाबा रामदेव के मन्दिर में बीज पर विशेष पूजा अर्चना की गई।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज न्याति सभा ट्रस्ट एव बाबारामदेव मसूरिया की ओर से प्रभात बेला में पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा पंचामृत फलमंडी शृंगार 108 दीपों से आरती कराई। दोपहर को हुए ध्वजारोहण में बद्रीराम जाखड़ पूर्व सांसद पाली, सूर्यकांता व्यास विधायक सूरसागर, हेमंत घोस एबीवीपी प्रदेशाध्यक्ष, कन्हैया लाल पारीक ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष, अमरलाल पार्षद सहित अनेक अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मसूरिया से पैदल यात्रियों संघ एकम दिन से ही मसूरिया में धोक लगाने के बाद रामदेवरा की ओर प्रस्थान किया। उधर रामदेवरा में भी गदापति भोमसिंह तंवर जिला कलेक्टर ओम कसेरा पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने समाधी स्थल पर समाधि स्थल पर अभिषेक कर चादर चढ़ाई। मंगला आरती में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल मेला अधिकारी अनिल जैन पोकर वृतअधिकारी रामचंद्र चौधरी विकास अधिकारी नारायण सुथार तहसीलदार रामसिंह थाना प्रभारी देवीसिंह भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास सहित अनेक गणमान्य नागरिक मोजुद थे। मन्दिर पुजारी कमल छंगाणी ने पूजा अर्चना संम्पन कराई।
मेला प्रशासन जिला प्रशासन भारत स्काउट गाइड समाजसेवी संघठनो ने जातरू के सेवा में दिन रात जुटे हैं। रामदेवरा के बीकानेर जोधपुर ओर जैसलमेर मार्गो पर पैदल यात्रियों की सेवा में सेवा संघ परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस अवसर पर अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिवरो मेडिकल चाय पानी शीतल पेय नास्ता भोजन और फ़ल फ्रुट से सेवा निरतंर जारी है। मेले में राजस्थान के अलावा गुजरात पंजाब हरियाणा महाराष्ट्र मध्यप्रदेश आदि राज्यों से यात्री बाबा रामदेव जी के दर्शन करने आते हैं। राजस्थान रोडवेज ओर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ देखते हुए स्पेशल ट्रेन ओर बसों का इंतजाम किया है।पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को जेबकतरो से सावधान रहने की अपील की है। रास्ते भर ट्राफिक व्यस्था को देखते हुए पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस जाब्ता लगाया गया।(PB)