सोमवार को हुआ भूमि पूजन
रामदेवरा। नाचना रोड, सरकारी अस्पताल के सामने बाबा रामदेव की पावनधरा पर महायज्ञ व बाबा रामदेव की भव्य कथा का आयोजन 10 सितम्बर से किया जाएगा। पंडित कमल पुरोहित ने बताया कि सोमवार को भूमि पूजन किया गया। 10 से 17 सितम्बर तक महायज्ञ, 15 से 17 सितम्बर से बाबा रामदेवजी की कथा (संत मोतीदास जी) का आयोजन होगा। पंडित रमण गिरधारी महाराज के सान्निध्य तथा यज्ञाचार्य पंडित जयकिशन पुरोहित के आचार्यत्व में यह आयोजन विश्वकल्याणार्थ एवं गौ रक्षा हेतु किया जा रहा है। पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदम इंटीरियर ग्रुप के गौ सेवी पदमाराम कुलरिया, कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया, धर्म कुलरिया उपस्थित रहेंगे।
8 दिवसीय इस कार्यक्रम में सोमवार को भूमि पूजन के दौरान पोकरण के चेयरमैन आनंदीलाल गुचिया, खेतमल, गणेश मात्रे, शिवप्रताप माली, ओम गुसाईं, भंवर माली, अन्तलाल पुरोहित, मनोज छंगाणी का सम्मान किया गया। वेद मंत्रों से पंडित राहुल, पंडित अनिल, पंडित नन्दू, पंडित अर्जुन, पंडित नवल और पंडित कमल ने मंडप पूजन करवाया।(PB)